पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की कराई हत्या, अंतिम यात्रा के समय पुलिस ने पकड़ा
सुल्तानपुर जिले में प्रेमी संग मिलकर एक महिला ने अपने पति की हत्या करा डाला। पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद कॉल डिटेल से पहले प्रेमी को हिरासत में लिया। फिर अंतिम यात्रा के लिए मृतक के शव के निकलते ही आरोपी पत्नी को भी हिरासत में ले लिया। उधर पत्नी ने सुबह से ही रो-रोकर सभी को गुमराह कर रखा था लेकिन जैसे ही उसे महिला पुलिस ने पकड़ा ग्रामीण भी दंग रह गए।गुरुवार तड़के 5:30 बजे चांदा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत किंदीपुर बाजार में युवक की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। घर से 300 मीटर दूर बाग में गला रेता हुआ शव पाया गया। परिजन शव देखते ही रोने-पीटने लगे।सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह, सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम व चांदा कोतवाली समेत 4 थानो की टीमें पहुंची। शुरुआती जांच में पत्नी के अवैध संबंध की बात सामने आई है। गांव में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं।जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर चांदा कोतवाली क्षेत्र में किंदीपुर बाजार है। जहां सुबह से गांव छावनी में बदला हुआ है। बाजार से सटे बाग में गांव के ही 38 वर्षीय दलित युवक महेश पुत्र गंगादीन का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। किसी धारदार हथियार से उसका गला रेत गया था। शव देखकर पत्नी पूजा, उसकी मां कौशिल्या का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव की महिलाएं उन्हें समझा बुझा रही हैं। मृतक की पुत्रियां प्रिया (16), सुंदरी (8) व चार वर्ष के समर को पिता का साया उठ जाने का गम सताए जा रहा है। ग्रामीण व रिश्तेदार उन्हें भी ढाढस बंधा रहे हैं।मृतक महेश चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसका परिवार छप्पर नुमा दो कमरों में रहता था। वो लुधियाना में मजदूरी करता था। 2025 की शुरुआत में वो घर आया तो वापस नहीं लौटा। यहां वो गांव व आसपास में मजदूरी करने लगा। महेश के भाई की पत्नी उर्मिला ने बताया बुधवार को उसका देवर प्रेमचंद्र के यहां काम करने गया था। पत्नी पूजा के अनुसार काम से लौटने के बाद वे शाम 6:30 घर से यह कहकर निकले कि मुर्गा लाने जा रहे हैं। इस पर हमने कहा नहीं मुर्गा न लाओ मछली ले आना तुम्हारी अम्मा भी खा लेगी कहे ठीक है। यह कहकर चले गए। देर हुई तो हम पहले समझे किसी के यहां गए होगे। लेकिन जब समय ज़्यादा हो गया तो इधर-उधर दो बजे तक ढूंढे नहीं मिले। उसने बताया कि एक हफ्ते से पैसा नहीं था इसलिए मोबाइल रिचार्ज नहीं कराया था। उसने यह भी कहा कि हमसे कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ, गांव में किसी से कोई लड़ाई नहीं थी। लुधियाना में रहते थे 7-8 महीने से यहां आए हैं।वो बताती है रात दो बजे तक काफी ढूंढा लेकिन कही नहीं मिले। सुबह 5 बजे हमारी बड़ी बेटी और महेश की भाभी ढूंढने गई तो बाग में महुआ के पेड के नीचे शव मिला। वही मृतक के चचेरे भाई हरिकेश ने बताया कि महेश शराब पीता था। उधर चर्चा है कि मृतक की पत्नी का किसी व्यक्ति से अवैध संबंध था। महेश के यहां रहने पर यह मामला खुल गया जिसको लेकर उसकी हत्या की गई है।इस बात को इसलिए भी बल मिलता है कि महेश के गायब होने के बाद न तो थाने पर कोई सूचना दी गई न ही डायल 112 को ही खबर किया गया। वही भीम आर्मी की टीम आज जिस समय मौके पर पहुंची और उनके जिम्मेदारों ने यह कहा कि पुलिस के अधिकारियों से बात हुई है वो कह रहे हैं हत्यारे तक हम पहुंच गए हैं यह सुनकर महेश की पत्नी का चेहरा उड़ गया। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सुनील आजाद ने बताया हमने बच्चों के भरण पोषण आदि के लिए अधिकारियों से मांग किया जिस पर अधिकारियों ने परिवार की ओर से लिखित मांग पत्र मांगा है।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की चार टीमें लगाई गई थी। एक पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया हत्याकाण्ड अवैध संबंध को लेकर हुआ है, इस बाबत काफी सबूत हाथ लगे हैं। अब आरोपियों को हिरासत में लेकर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं