ब्रेकिंग न्यूज

पोषण भी पढाई भी कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयेजन


सुलतानपुर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण अभियान के अन्तर्गत पोषण भी पढाई कार्यक्रम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण बाल विकास परियोजना लम्भुआ एवं भदैंया में 100-100 बैच की आंगनवाडी कार्यकत्री को प्रशिक्षित किये जाने हेतु शुरू किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ बाल विकास परियोजना लम्भुआ में नीलिमा गुप्ता खण्ड विकास अधिकारी एवं कैलाश चन्द्र दूबे प्रधान संघ अध्यक्ष एवं बाल विकास परियोजना भदैंया में प्रशिक्षु आईएस रिदम आनन्द द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में पोषण एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों के साथ-साथ शालापूर्व शिक्षा को भी आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से सुदृढ किये जाने के उददेश्य से पोषण भी पढाई भी तीन दिवसीय कार्यक्रम पहला दिन पढाई दूसरा दिन पोषण तीसरा दिन पोषण भी पढाई भी का कार्यक्रम कराया जा रहा है। कार्यक्रम में पहले दिन 0 से 06 वर्ष तक के बच्चों की सही सही लम्बाई व वजन कैसे लें एवं आंगनवाडी केन्द्र की सेवाओं एवं गतिविधियों के बारे में बिस्तृत रूप से पढाया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवीण कुमार विश्वकर्मा बाल विकास परियोजना अधिकारी लम्भुआ दयाराम बाल विकास परियोजना अधिकारी भदैंया मुख्य सेविका, नीरज सिंह दुर्गावती तिवारी महजबी बेगम ब्लाक कोआर्डीनेटर ममता,सचिन,आकाश,अतुल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं