सिरफिरे आशिक ने रोडवेज महिला कर्मी को किए 6000 से ज्यादा कॉल
महोबा जिले के चरखारी में एकतरफा प्रेम के चक्कर में एक युवक ने हदें पार कर दीं। चरखारी कस्बे के भैरोगंज निवासी मोहम्मद रहीस ने उत्तर UPSRTC के महोबा डिपो में परिचालक के पद पर कार्यरत एक युवती को शादी के लिए मजबूर करने के इरादे से लगातार उत्पीड़न किया।आरोपी ने युवती को 6,159 बार फोन कॉल और 315 मैसेज भेजकर परेशान किया। पीड़िता ने चरखारी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।युवती ने तहरीर में बताया कि आरोपी रहीस ने एक मोबाइल नंबर से 4,387 बार और दूसरे नंबर से 1,772 बार कॉल करके शादी के लिए दबाव डाला। इसके अलावा 315 मैसेज भेजकर उसने धमकी दी कि शादी से इनकार करने पर वह उसका चेहरा तेजाब से जला देगा।रहीस ने युवती के पिता को भी डराया और जान से मारने की धमकी दी। इस उत्पीड़न के कारण पीड़िता नौकरी पर जाने से डर रही है और मानसिक तनाव में है।युवती ने बताया कि 2 साल पहले भी रहीस ने उसे परेशान किया था। जिसके बाद उसने चरखारी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। तब आरोपी और उसके परिजनों ने लिखित हलफनामा देकर ऐसी हरकतें न दोहराने का वादा किया था।इसके बावजूद रहीस ने फिर से उत्पीड़न शुरू कर दिया।अब उसके परिजन भी युवती पर शादी का दबाव बना रहे हैं और मना करने पर जीवन बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं।सीओ ने बताया कि आरोपी मोहम्मद रहीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं