ब्रेकिंग न्यूज

UP में इस दिन से शुरू होगी अग्निवीर रैली


लखनऊ भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक बार फिर सुनहरा मौका आने वाला है। अगस्त से राज्य में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती रैली में 13 जिलों के करीब 11,000 युवा शामिल होंगे। हर साल हजारों नौजवान सेना में भर्ती होकर देश सेवा का सपना देखते हैं। अग्निवीर योजना ने  आसान बना दिया है।इस बार भी बड़ी संख्या में युवाओं ने आवेदन किया है और अब मैदान में दमखम दिखाने की तैयारी कर ली है।अग्निवीर भर्ती के तहत युवाओं को सेना में चार साल की सेवा का मौका दिया जाता है। इसके बाद योग्य अग्निवीरों को स्थायी सेवा का भी अवसर मिल सकता है। ऐसे में यह भर्ती रैली उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो सेना में करियर बनाना चाहते हैं। 5 अगस्त से शुरू हो रही भर्ती रैली में उम्मीदवारों की दौड़, शारीरिक परीक्षण और अन्य जरूरी प्रक्रिया होगी। अग्निवीर रैली 5 अगस्त से 18 अगस्त 2025 तक अयोध्या कैंट के डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड में होगी।अग्निवीर भर्ती रैली की शुरुआत 5 अगस्त 2025 से होगी और यह अलग-अलग चरणों में आयोजित की जाएगी।इसके लिए पहले से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। अब चयनित अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इस रैली में उनकी शारीरिक दक्षता और अन्य योग्यताओं की जांच की जाएगी।यह रैली अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD), क्लर्क/एसकेटी, टेक्निकल, ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास), सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटरिनरी और सिपाही फार्मा जैसे पदों के लिए आयोजित की जाएगी।इस बार की भर्ती रैली में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों  प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, चित्रकूट, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और मऊ के युवा हिस्सा लेंगे। अनुमान है कि करीब 11,000 युवाओं ने इसके लिए तैयारी कर रखी है और वे रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद और मेडिकल टेस्ट में अपनी फिटनेस साबित करेंगे।अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को सेना में चार साल की सेवा का मौका मिलता है।इसमें उन्हें वेतन, प्रशिक्षण और सेवाकाल के बाद एकमुश्त सेवा निधि दी जाती है।सफल अग्निवीरों को बाद में स्थायी भर्ती का मौका दिया जाता है। इस योजना से युवाओं में सेना के प्रति नया उत्साह देखा जा रहा है. जिन युवाओं को सेना में नौकरी नहीं मिल पाती है। उन्हें भी कई अन्य अवसर प्रदान किए जाते हैं।
5 अगस्त 2025: अमेठी और कौशांबी (अग्निवीर जनरल ड्यूटी) 6 अगस्त 2025: रायबरेली (अग्निवीर जनरल ड्यूटी) 7 अगस्त 2025: प्रतापगढ़ (अग्निवीर जनरल ड्यूटी) 8 अगस्त 2025: अयोध्या और सिद्धार्थनगर (अग्निवीर जनरल ड्यूटी) 9 अगस्त 2025: प्रयागराज (अग्निवीर जनरल ड्यूटी) 10 अगस्त 2025: सुल्तानपुर और बस्ती (अग्निवीर जनरल ड्यूटी)11 अगस्त 2025: अंबेडकर नगर और महाराजगंज (अग्निवीर जनरल ड्यूटी) 12 अगस्त 2025: संत कबीर नगर और कुशीनगर (अग्निवीर जनरल ड्यूटी) 13 अगस्त 2025: सभी 13 जिलों के लिए अग्निवीर टेक्निकल14 अगस्त 2025: सभी 13 जिलों के लिए अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं/10वीं पास) और क्लर्क/एसकेटी 16 अगस्त 2025: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी और सिपाही फार्मा।

कोई टिप्पणी नहीं