डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक हुई आयोजित
सुल्तानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में निवेशमित्र पोर्टल पर सभी विभागों के समय सीमा के अन्दर एवं बोर्ड आफ रिवेन्यू के समयावधि समाप्त होने के बाद भी लंबित प्रकरणों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया । मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजना एवं ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अन्तर्गत बैंकों को प्रेषित आवेदन पत्रों पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने बैंक स्तर से लंबित आवेदन पत्रों पर स्वीकृति एवं वितरण हेतु अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा को निर्देशित किया । जनपद में 23 विभागों द्वारा हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 की प्रगति के सम्बन्ध में उद्यमी मित्र पीयूष दीक्षित द्वारा बताया गया कि विभिन्न विभागों की 62 इकाईयों द्वारा उत्पादन कार्य प्रारम्भ है एवं 58 अन्य इकाईयॉ निर्माणाधीन है। निजी औद्योगिक पार्कों के विकास हेतु PLEDGE के सम्बन्ध में समस्त उद्यमियों/औद्योगिक संगठनों को योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने इच्छुक उद्यमियों से जिनके पास निजी भूमि उपलब्ध हो अथवा कई उद्यमी संगठित होकर प्रस्ताव/आवेदन भूमि के स्वामित्व के कागज एवं आगणन सहित जिला उद्योग केन्द्र में उपलब्ध करने की अपेक्षा की गयी है। उन्होंने समिति को अवगत कराया कि 05 एकड़ भूमि में प्लेज पार्क स्थापित करने सम्बन्धी उद्यमियों से प्राप्त प्रार्थना पत्र पर विचार करने हेतु शासन को पत्र प्रेषित करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त विद्युत एवं बैंकों से लंबित समस्याओं के निस्तारण हेतु चर्चा की गयी। उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत जनपद के विभिन्न बैंकों से 704 आवेदन पत्रों पर स्वीकृत एवं 640 आवेदन पत्रों का ऋण बैंक स्तर से वितरित किया गया है। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड सुलतानपुर, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा, उपायुक्त श्रमायुक्त, उ0प्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि सहित जनपद के उद्यमी एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं