आगामी त्यौहारों को लेकर एडीजी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
सुल्तानपुर जिले में अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ, जोन लखनऊ सुजीत पाण्डेय ने आगामी त्यौहार रक्षाबंधन वह जन्माष्टमी कें दृष्टिगत शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत गोष्ठी की ।सर्वप्रथम रिजर्व पुलिस लाइन में अपर पुलिस महानिदेशक,लखनऊ जोन,लखनऊ को सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गई एवं पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र,अयोध्या, प्रवीण कुमार,पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने स्वागत किया। तत्पश्चात सभागार में अपराध एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत गोष्ठी की गई। गोष्ठी में जिलाधिकारी एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ, जोन लखनऊ ने आगामी त्यौहार रक्षाबंधन व जन्माष्टमी पर सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध की समीक्षा की गई एवं भीड़ व संवेदनशील क्षेत्रों में प्रभावी गश्त एवं सतर्क निगरानी हेतु निर्देशित किया । साथ ही अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही , आईजीआरएस प्रकरणो के निस्तारण, विवेचनाओ आदि के निस्तारण के सम्बंध में निर्देशित किया ।
कोई टिप्पणी नहीं