अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
लखनऊ पश्चिमी यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना भोपा पुलिस ने एक बेहद अहम सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले 14 शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।ये सभी आरोपी एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं जो मुंगेर (बिहार) सहित अन्य जगहों से अवैध असलहे लाकर पश्चिमी यूपी और अन्य राज्यों में बेचने का काम करते थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार किए गए अधिकतर आरोपी पढ़े-लिखे युवा हैं।जो अपराध के रास्ते पर चलकर बड़ा अवैध कारोबार कर रहे थे 3 व 4 अगस्त की रात थाना भोपा पुलिस टीम गंग नहर किनारे चेकिंग कर रही थी।तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग भारी मात्रा में हथियार लेकर ग्राम नन्हेड़ी के पास मौजूद हैं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने सभी 14 आरोपियों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में असलहे बरामद किए हैं। जिसमें 32 बोर की 5 अवैध पिस्टल, 9मिमी की 1 पिस्टल, 1 रिवॉल्वर, 5 तमंचे, 1 मस्कट, 12 बोर की 1 बंदूक के साथ 32 बोर के 30 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस के अलावा बिना नंबर की 1 महिंद्रा थार 3 मोटरसाइकिल और 46,000 रुपये नगद बरामद किए हैं।पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का सरगना फिरोज अंसारी उर्फ बंटी है। जो लंबे समय से अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा है। आरोपी एडवांस में पैसा लेकर जरूरत के मुताबिक शस्त्र मुहैया कराते थे।इन लोगों ने कबूल किया कि थार और बाइकों का इस्तेमाल सप्लाई में किया जाता था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस बड़ी कामयाबी पर थाना भोपा की टीम को ₹25,000 नगद इनाम देने की घोषणा की इस गैंग का यह खुलासा इसलिए भी चौंकाता है क्योंकि इसमें शामिल अधिकतर युवक अच्छे-खासे पढ़े-लिखे हैं।लेकिन उन्होंने शिक्षा के बजाय अपराध को चुना और पूरे प्रदेश में खतरा बनते जा रहे थे।पुलिस अब इनके नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं