ब्रेकिंग न्यूज

विधानसभा में AI के माध्यम से होगी विधायकों की पाठशाला


लखनऊ यूपी विधानसभा में 10 अगस्त को विधायकों की AI पाठशाला लगेगी। 2 घंटे की ये क्लास IITके प्रोफेसर लेंगे। साथ ही विधानसभा एप को AI से जोड़ा जाएगा। पूरी प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से मॉडीफाई किया जाएगा। ये जानकारी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दी।
मंगलवार को उन्होंने 11 अगस्त से शुरु होने वाले इस वर्ष के दूसरे सत्र के लिए सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान महाना ने बताया कि उत्तर प्रदेश की विधानसभा AI से लैस देश की पहली विधानसभा होगी। इस संबंध में 10 अगस्त रविवार को दोपहर 3 बजे से AI की प्रशिक्षण क्लास लगेगी। ये तकनीक लागू होने के बाद सदन की वीडियो रिकार्डिंग भी AI  आधारित सर्च से लिंक हो जाएगी। इसका सबसे बड़ा फायदा होगा कि कोई भी विधायक अपने भाषण या दस्तावेजों का अंश निकाल सकेगा।ये प्रशिक्षण पूरी तरह स्वैच्छिक रहेगा और किसी भी सदस्य पर बाध्यकारी नहीं होगा। इस AI क्लास का मकसद है कि विधानसभा के सदस्यAI टूल को आसानी से समझें और अपनी जिम्मेदारियों में उनका उपयोग कर सकें। विधानसभा में अत्याधुनिक AI  कैमरे लगाए जाने के निर्णय के बाद ये दूसरा फैसला है जो न केवल विधायिका परिसर को हाईटेक करेगा बल्कि उसके सदस्यों को भी AI से लैस करेगा।भविष्य में विधानसभा में विशेष AI सहायता इकाइयों का गठन भी किया जाएगा। ये इकाइयां विधायकों को कानूनी अनुसंधान, दस्तावेजों की जांच और नीतिगत अध्ययनों में तकनीकी सहयोग देंगी। विधानसभा सचिवालय की योजना है कि विधायकों और उनके कर्मचारियों के लिए नियमित कार्यशालाओं का आयोजन किया जाए। ताकि वे AI उपकरणों के उपयोग में दक्ष हो सकें।आगामी 11 अगस्त से शुरू होने वाले विधानमंडल के मानसून सत्र की तैयारियों का विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा परिसर की सुरक्षा को लेकर कई निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने विधानभवन परिसर की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाने वाले पुलिस बल का ब्योरा भी जाना। उन्होंने अधिकारियों के साथ विधानभवन परिसर विधानसभा के मुख्य मंडप आदि का निरीक्षण भी किया और बारिश के दृष्टिगत विधान भवन के आसपास जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम करने को कहा। इस दौरान विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे,DGP राजीव कृष्ण, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, ADG  सुरक्षा रघुबीर लाल, लखनऊ के DM विशाख जी. पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर, विधानभवन के मुख्य सुरक्षा अधिकारी, नगर आयुक्त समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं