ब्रेकिंग न्यूज

आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या मण्डल की संयुक्त अध्यक्षता में राजस्व वादों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई आयोजित


सुल्तानपुर मण्डलायुक्त अयोध्या  राजेश कुमार का जनपद भ्रमण, ग्राम चौपाल व निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी कुमार हर्ष, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । तत्पश्चात आयुक्त ने निरीक्षण भवन लो0नि0वि0 में गार्ड ऑफ ऑनर लिया ।  मण्डलायुक्त  ने  जनप्रतिनिधि पूर्व मंत्री विधायक  सुलतानपुर  विनोद सिंह, विधायक सदर  राज प्रसाद उपाध्याय व नगर पालिका अध्यक्ष  प्रवीन कुमार अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लो0नि0वि0 सभागार में बैठक आयोजित की उक्त बैठक में जनप्रतिनिधिगणों ने आगामी त्यौहार के दृष्टिगत तैयारियों- साफ-सफाई, पेयजल, यातायात, विद्युत, जाम की समस्या, पार्किंग आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की ।

तत्पश्चात आयुक्त  अयोध्या मण्डल अयोध्या की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत  केनौरा, वि0ख0 भदैया में ‘ग्राम चौपाल‘ का आयोजन जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम लम्भुआ गामिनी सिंगला, प्रशिक्षु आईएएस रिदम आनन्द सहित अन्य जनपद  स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया । ग्राम चौपाल में उपस्थित लोगों ने आयुक्त  के समक्ष अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण हेतु निर्देशित किया ।  आयुक्त के समक्ष राम मिलन तिवारी, पंकज श्रीवास्तव, राम प्यारी फूला देवी आदि ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा । आयुक्त ने सभी के संबंधित शिकायतों का मौके पर उपस्थित अधिकारियों से कराया ।  आयुक्त ने पेंशन की समस्या से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण चौपाल स्थल पर लगे कैम्प में कराया ।    उक्त ग्राम चौपाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, नालियों की साफ-सफाई, शिक्षा, कृषि, बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय आजीविका मिशन आदि के सम्बन्ध में आम जनमानस द्वारा शिकायतें की । पंकज श्रीवास्तव द्वारा पूर्व में हुई चोरी के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त के समक्ष कार्यवाही न होने की शिकायत की । 

मण्डलायुक्त ने थानाध्यक्ष शिवगढ़ तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिये । मण्डलायुक्त ने स्वयं सहायत समूह की लखपति दीदीयों- रूपा, सरिता, सोमवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । मण्डलायुक्त ने ग्राम चौपाल में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी एक जागरूक नागरिक बनिये तथा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा प्राप्त करें। उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि सभी ग्रामवासियों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने चौपाल में उपस्थित लोगों से कहा कि आप लोग स्वच्छता, साफ-सफाई, स्वास्थ्य व शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि संक्रमण जनित बीमारियों से स्वयं व परिवार को अवश्य बचायें। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया करायें। उन्होंने ग्राम केनौरा व प्राथमिक विद्यालय में साफ-सफाई के लिये प्रशंसा की। चौपाल कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा  कि  मण्डलायुक्त द्वारा सुझाये गये सभी दिशा-निर्देशों का न सिर्फ ग्राम केनौरा में बल्कि जनपद के अन्य सभी ग्राम पंचायतों में लागू कराया जायेगा।  आयुक्त ,डीएम, सीडीओ ने ग्राम पंचायत केनौरा परिसर में पौध रोपण भी किया।तत्पश्चात आयुक्त ने निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अन्तर्गत राज्य स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय  में 100 शैया युक्त क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का निरीक्षण किया ।, जिसकी स्वीकृति लागत 3326.57 लाख रू0 है। निर्माण कार्य के अन्तर्गत G+3 का 100 शैया युक्त क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल, 20 पैसेंजर की क्षमता की 02 लिफ्ट, गुड स्लिफ्ट 01, 1.5 टन की 33 स्पिलिट ए.सी., सी.सी. रोड (498 वर्ग मीटर), यूजी टैंक, इंटरलॉकिंग रोड (560 वर्ग मीटर), सीवर लाइन, सेप्टिक टैंक, सोकपिट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, ट्यूबेल, पम्प हाउस का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कार्य प्रारम्भ की तिथि फरवरी, 2025 है।   कार्यदायी संस्था सी. एण्ड डी.एस., उ0प्र0 जल निगम अयोध्या यूनिट-44 है। निरीक्षण के दौरान कार्य प्रगति पर पाया गया। सम्बन्धित एक्सईएन द्वारा कार्य कराये जाने के तकनीकी पहलुओं के बारे में मैप के माध्यम से अवगत कराया गया। मण्डलायुक्त ने उक्त कार्य को ससमय व गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिये। तत्पश्चात आयुक्त ने मेडिकल कॉलेज दूबेपुर के बगल निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज के 100 बेडेड छात्रावास के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया ।मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए उक्त कार्य ससमय कार्य कराना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात  आयुक्त ने पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या, मण्डल  प्रवीन कुमार की संयुक्त अध्यक्षता व जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, ज्वांइट मजिस्ट्रेट/एसडीएम लम्भुआ गामिनी सिंगला, प्रशिक्षु आईएएस रिदम आनन्द सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वादों/कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की ।   उक्त बैठक में आयुक्त ने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित एसडीएम/मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा  कि लंबित मुकदमों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने राजस्व से सम्बन्धित वादों के निस्तारण का शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्हानें लंबित मुकदमों के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आगामी त्यौहार के दृष्टिगत सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी त्यौहारों के जहां पंडाल लगे हो, वहां अधिकारियों की ड्यूटी अवश्य लगायी जाय तथा आयोजक से समन्वय स्थापित किया जाय।   आयुक्त ने लॉ एण्ड ऑर्डर से सम्बन्धित सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों, उपजिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या, मण्डल अयोध्या  प्रवीन कुमार द्वारा लॉ एण्ड ऑर्डर की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी व एसडीएम को निर्देशित किया कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सभी आधारभूत सुविधाओं का समय से पहले निरीक्षण कर लें। उन्होंने निर्देशित किया कि गणेश मूर्ति विसर्जन व बारावफात के दृष्टिगत निकलने वाले जुलूस मार्गों आदि निरीक्षण कर लें। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि डी.जे. की ध्वनि व ऊंचाई मानक के अनुरूप होनी चाहिये। सभी कार्यक्रम स्थल सी.सी.टी.वी. कैमरे से कवर होने चाहिये। 

कोई टिप्पणी नहीं