ब्रेकिंग न्यूज

नाबालिक लड़की ने बनाई 12 लड़कियों के फर्जी इंस्टा अकाउंट


लखनऊ से साइबर क्राइम का एक मामला सामने आया है।जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।जी हां यहां 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपने पड़ोसियों से चली आ रही निजी रंजिश के चलते एक-दो नहीं बल्कि 12 से अधिक लड़कियों के फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना डाले। इस बात का खुलासा 3 जुलाई को हुआ। जब निगोहा निवासी मुनीर अहमद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.पीड़ित शख्स ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी का एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उस पर अश्लील तस्वीरें और वीडियो और धमकी भरे संदेश पोस्ट किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं उसने पीड़िता को अपहरण तक की धमकी भी दी। मुनीर अहमद की शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ITएक्ट की धारा 66(C) और BNS की धारा 351(2) के तहत मामला दर्ज किया।जांच में साइबर सेल की मदद ली गई। जिसके बाद चौंकाने वाला सच सामने आया।  पुलिस जांच में पता चला कि 4 महीने पहले पीड़िता के परिवार और उनके पड़ोसी कयूम के बीच एक मामूली नाली के विवाद ने तूल पकड़ लिया था। इसी रंजिश के चलते कयूम की नाबालिग बेटी ने अपने रिश्तेदार के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर पीड़िता का फर्जी अकाउंट बनाया और बदनाम करने का सिलसिला शुरू कर दिया।आरोपी लड़की ने सिर्फ एक-दो अकाउंट तक खुद को सीमित नहीं रखा।उसने धीरे-धीरे 12 से अधिक लड़कियों के नाम से फर्जी इंस्टा प्रोफाइल बनाईं और आपत्तिजनक कंटेंट डालकर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।पुलिस ने आरोपी के पास से एक सैमसंग एंड्रॉयड फोन भी बरामद किया है। जिसमें 6 से अधिक फर्जी अकाउंट्स के सबूत मौजूद हैं। एडीसीपी , एसीपी मोहनलालगंज  और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को ट्रैक कर काउंसलिंग की और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया की दुनिया जितनी रंगीन दिखती है। उतनी ही खतरनाक भी हो सकती है खासकर जब इसका इस्तेमाल नाबालिग बदले की भावना से करने लगें।

कोई टिप्पणी नहीं