ब्रेकिंग न्यूज

यूपी पुलिस दरोगा भर्ती- महिला अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ लेना है तो देना होगा ये सर्टिफिकेट


खनऊ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर (SI) के 4,543 पदों पर भर्ती के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर गाइडलाइन जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि महिला अभ्यर्थियों को जाति आधारित आरक्षण का लाभ लेने के लिए अपने पिता की ओर से जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया में ग्रेजुएशन की मार्कशीट या प्रोविजनल डिग्री अपलोड करना भी अनिवार्य होगा।17 दिसंबर 2024 को जारी शासनादेश का हवाला देते हुए कहा है कि महिला अभ्यर्थियों की जाति का निर्धारण उनके पिता के पक्ष से होगा।शादीशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए उनके पति के पक्ष से जारी जाति प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा। बोर्ड ने सलाह दी है कि महिला अभ्यर्थी अपने पिता की ओर से जारी वैध जाति प्रमाण पत्र को आवेदन के साथ अपलोड करें।यह नियम अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST), और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षण का लाभ लेने वाली महिला अभ्यर्थियों पर लागू होगा।भर्ती प्रक्रिया में शैक्षिक योग्यता के लिए भी सख्त नियम बनाए गए हैं। सभी अभ्यर्थियों को आवेदन के साथ अपनी ग्रेजुएशन की मार्कशीट अपलोड करनी होगी। जिन अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की मूल डिग्री उपलब्ध नहीं हैं। वे प्रोविजनल डिग्री अपलोड कर सकते हैं। हालांकि दस्तावेज सत्यापन  शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा  के दौरान मूल डिग्री प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इन चरणों में डिग्री प्रस्तुत न करने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं