ब्रेकिंग न्यूज

रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट, तीन दिन में तीसरा देह व्यापार का भंडाफोड़


वाराणसी शहर में 3 दिनों के भीतर तीसरे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।पुलिस की स्पेशल टीम ने बुधवार को बाबतपुर क्षेत्र के सगुनहा तिराहे के पास एक रेस्टोरेंट में छापा मारकर हुक्काबार और देह व्यापार का खुलासा किया है। इस दौरान 4 लड़कियां और 6 लड़कों को बरामद किया गया। इसमें संचालक सर्वेश  भी शामिल है।पुलिस ने मौके से कंडोम के नए पैकेट शक्तिवर्धक दवाएं और कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद किया है। जबकि इससे पहले पुलिस ने सुंदरपुर में 2 स्पा सेंटरों पर छापेमारी करते हुए 2 सेक्स रैकेटों का भंडाफोड़ किया था।इसमें 8 लड़कियां और 5 लड़के पकड़े गए थे। पकड़ी गई लड़कियां पटना, चंदौली और वाराणसी की रहने वाली थीं।बुधवार को हुई छापेमारी की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रेस्टोरेंट के पिछले हिस्से में केबिन बने हुए थे। जिसमें 4 लड़कियां मिली थीं। इनमें से एक पटना एक आजमगढ़ और 2 सारनाथ की रहने वाली थीं। वहीं 6 युवकों में से 5 युवक वाराणसी और एक जौनपुर का रहने वाला था।पुलिस को जानकारी मिली थी कि सगुनहा तिराहे पर चल रहे अंशिका रेस्टोरेंट में आपत्तिजनक काम हो रहा है।इसके बाद सादे ड्रेस में SOG-2 शामिल उप निरीक्षक  एवं अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। बातचीत के दौरान हुक्काबार तथा देह व्यापार की सूचना पुष्ट हुई।इसके बाद मौके पर SOG-2 टीम के प्रभारी एवं डीसीपी क्राइम  फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस देखते ही मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। मौके से संचालक और अन्य लोग भागने लगे जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया।

कोई टिप्पणी नहीं