सुल्तानपुर में SOG से हुई मुठभेड़ में दो वांछित बदमाश हुए गिरफ्तार
सुल्तानपुर जिले में गोसाईगंज थाने की पुलिस व एसओजी के साथ बीती रात गोसाईगंज थाना क्षेत्र में हुई बदमाशों के मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ अपराधी क्षेत्र में किसी की हत्या की योजना बना रहा रहे हैं । सूचना पर गोसाईगंज थाने की पुलिस व एसओजी टीम पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश शक्ति सिंह व देव दत्त सिंह उर्फ बाबा के पैर में गोली लग गई दोनों बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराकर विधि कार्रवाई कर रही है दोनों बदमाशों के ऊपर लगभग आधा दर्शन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं।
कोई टिप्पणी नहीं