पति फर्जी मार्कशीट से बना सिपाही , महिला ने दर्ज करवाई FIR
लखनऊ के चिनहट इलाके में एक महिला ने अपने पति पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी पाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला का आरोप है कि 2006 में हुई पुलिस भर्ती में उसके पति की आयु अधिक थी।लेकिन उसने अपने हाईस्कूल की मार्कशीट में छेड़छाड़ कर अपनी उम्र कम करवाकर नौकरी हासिल कर ली। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकीपुरम निवासी नूरशबा का आरोप है कि उसके पति महताब आलम ने 2006 में कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर नौकरी पाई थी।उसका कहना है कि पति की हाईस्कूल की मार्कशीट फर्जी है और इसकी सत्यता की जांच उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीरपुर बलिया और माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी से की जा सकती है। इस शिकायत के बाद चिनहट थाने में मल्हौर में तैनात महताब आलम के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।इंस्पेक्टर दिनेश ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।महिला से दस्तवेज भी मांगे गए हैं। इसके साथ ही शिक्षा विभाग से भी जानकारी मांगी गई है।जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके मुताबिक अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित करवाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं