ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने कार्य की धीमी प्रगति होने पर एक्सईएन जल जीवन मिशन(ग्रामीण) के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिये निर्देश


सुल्तानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने संयुक्त रूप से जल जीवन मिशन(ग्रामीण) कार्यक्रम के अन्तर्गत वि0ख0 भदैयॉ के बभनगवां, बरूई ग्राम पंचायत पेयजल योजना का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ट्यूबेल, बोरिंग, पम्प हाउस, अवर जलाशय, पम्पिंग प्लांट, बाउण्ड्रीवाल, सोलर पैनल आदि के तकनीकी कार्यों के बारे में जे.ई. जल जीवन मिशन (ग्रामीण) से जानकारी प्राप्त की ।  उक्त पेयजल परियोजना की कुल निर्माण लागत 644.80 लाख है। उक्त पेयजल परियोजना से ग्राम- बभनगवां, मलहटी, उंचवा, बुधू निषाद बस्ती, रामलाल बस्ती, झौवारा पुरवा आदि गॉवों की लगभग 6540 की आबादी वाले गॉवों को पेयजल आपूर्ति की जा जायेगी। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी प्रगति, अवर जलाशय का निर्माण न होने तथा मौके पर किसी भी श्रमिक के मौजूद न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए एक्सीईएन जल जीवन मिशन के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।  उन्होंने निर्देशित किया कि प्रबन्धक निदेशक जल जीवन मिशन को भी एक पत्र प्रेषित कर दिया जाय। उक्त कार्य की प्रारम्भ तिथि फरवरी, 2023 है, जबकि सप्लाई लाइन व कनेक्शन का कार्य अभी एक तिहाई ही पूरा हो पाया है, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की ।   जे.ई. जल जीवन मिशन से पम्पहाउस व सोलर प्रणाली के तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की । उन्होंने अवर जलाशय के निर्माण की धीमी प्रगति के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुए कहा कि अतिरिक्त मावन श्रम लगाकर इस कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करायें, अन्यथा की स्थिति में आपके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी ने पेयजल परियोजना के रख रखाव व सुरक्षा के दृष्टिगत उपस्थित केयर टेकर से जानकारी प्राप्त की। केयर टेकर द्वारा अवगत कराया गया कि सोलर का कार्य लगभग 8 माह पहले पूर्ण किया गया है। वाटर सप्लाई का कार्य अभी नहीं हो रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं