न धर्म, न जाति , सिर्फ सेवा , कांवड़ियों के पैर दबाने वाली वायरल वीडियो पर DSP ने दिया जवाब
लखनऊ यूपी पुलिस की महिला DSP ऋषिका सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने इसी सेवा भाव के चलते वायरल हैं।वजह है एक ऐसा वीडियो जिसमें वह महिला कांवड़ियों के पैर दबाती नज़र आ रही हैं।किसी ने इस पल को कैमरे में कैद कर लिया और फिर देखते ही देखते यह वीडियो इंटरनेट पर छा गया। जहां कुछ लोगों ने इसे सराहा वहीं कुछ ने सवाल भी उठाए।अपने वायरल वीडियो पर बोलते हुए DSP ऋषिका सिंह ने कहा यूपी पुलिस और प्रशासन चाहता है कि हम अपनी ड्यूटी निभाने के साथ‑साथ महिला कांवड़ियों और शिवभक्तों का ध्यान रखें उनकी सेवा करें। उनकी यह यात्रा बिना किसी परेशानी के पूरी हो यही हमारी कोशिश भी है वीडियो वाले दिन का ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उस दिन उनकी ड्यूटी शामली‑मुज़फ़्फरनगर बॉर्डर के पास लालूखेड़ी चौकी पर थी। कांवड़ियों की भारी भीड़ थी और लंबी यात्रा के चलते सभी थके हुए नज़र आ रहे थे।जब मैंने कुछ महिला कांवड़ियों से पूछा कि क्या उन्हें पैरों में दर्द होता है तो उन्होंने हां में जवाब दिया। मुझे लगा अगर चाहूं तो उनकी थोड़ी मदद कर सकती हूं। मैंने जो सही समझा वही किया वर्दी में सेवा करने को लेकर उन्होंने साफ कहा जब हम खाकी पहनते हैं तो ना धर्म देखते हैं और ना जाति हमारी ट्रेनिंग यही सिखाती है मानव सेवा ही भगवान की सेवा है।मैंने जो किया उसके लिए मुझे कोई क्रेडिट नहीं चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं