सुल्तानपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्त गिरफ्तार
सुल्तानपुर जिले में 19/20 की रात्रि में थाना गोसाईगंज में हत्या की योजना बनाते हुए अभियुक्तो से पुलिस की मुठभेड़ हुयी थी जिसमें 02 अभियुक्तो के पैर में गोली लगी थी और तीन अभियुक्त भाग जाने में सफल रहे थे ।उसी क्रम में दि0-20.07.2025 की रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि भागे हुए अपराधी मोतिगरपुर से दोस्तपुर की तरफ जा रहे हैं । इस सूचना पर SOG टीम तथा थाना दोस्तपुर पुलिस टीम ने घेराबन्दी की । घेराबन्दी करने पर इन अभियुक्तो ने पुलिस पर फायर कर दिया, जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फायर किया जिसमें 02 अभियुक्तो के पैर में गोली लगी है और 01 अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।राजमंगल सिंह उर्फ गोलू नि0 पहाड़पुर रायपट्टी थाना दोस्तपुर (27) व आदित्य सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह नि0 गुण्डा कुंवर थाना छावनी जनपद बस्ती (21) अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 19/20 की रात्रि में थाना गोसाईगंज में हत्या की योजना बनाते हुए अभियुक्तों से पुलिस की मुठभेड़ हुयी थी जिसमें 02 अभियुक्तो के पैर में गोली लगी थी और तीन अभियुक्त भाग जाने में सफल रहे थे ।उसी क्रम में आज दि0-20.07.2025 की रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि भागे हुए अपराधी मोतिगरपुर से दोस्तपुर की तरफ जा रहे हैं । इस सूचना पर SOGटीम तथा थाना दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी की गयी । घेराबन्दी करने पर इन अभियुक्तों ने पुलिस पर फायर कर दिया, जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फायर किया जिसमें 02 अभियुक्तो के पैर में गोली लगी है और 01 अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गया । इसमें अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं