ब्रेकिंग न्यूज

सीएम योगी बोले-सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर माहौल बिगाड़ने वालों पर पैनी नजर रखें


लखनऊ 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार की दोपहर करीब तीन बजे दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। उन्होंने पुलिस अफसरों से कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वालों पर पैनी नजर रखें। ऐसे लोगों से सख्ती से निपटें। जातीय वैमनस्यता, अराजकता फैलाने वाले, कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवंबर 2025 तक जिले को पूरी तरह टीबी मुक्त करें। जनप्रतिनिधियों से कहा कि टीबी मरीजों को गोद लें। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी ने काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिले में चल रही परियोजनाओं को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर समय से पूरा करें। कार्यदायी संस्थाएं समय पर कार्य कराना सुनिश्चित करें अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सड़क चौड़ीकरण के दौरान जद में आने वाले धर्मस्थलों को स्थानीय लोगों से वार्ता कर आसपास उपयुक्त स्थल चिह्नित कर विधि-विधान से स्थापित कराएं। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा लाए गए नए बिल्डिंग बाईलॉज की जानकारी आमजन को हो सके, इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें। सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया, जनता के बीच जगह जगह पर सेमिनार आदि आयोजित कराएं मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से लोकल इंटलीजेंस, पुलिस बीटों को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब संचरण पर रोक लगाने नशा के अवैध कारोबार को ध्वस्त करने के निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने श्रावण मास की तैयारियों, जनपद की कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन समेत विभिन्न पुलिस अभियानों की जानकारियां दी। एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने जोन के विभिन्न जनपदों में श्रावण मास पर तैयारियों, सीसीटीवी से निगरानी, पेट्रोलिंग, थानों पर जनसुनवाई, गो-तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान समेत शराब माफिया के विरुद्ध कार्रवाई की जानकारी दी।मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीना, एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण शंभू कुमार, वीडीए वीसी पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, सीडीओ हिमांशु नागपाल, डीएफओ स्वाति श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं