ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में साइबर ठगी में दो भाई गिरफ्तार


सुल्तानपुर जिले में धोखा करके पैसा लेने वाले अभियुक्तों को साइबर क्राइम पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।आवेदक को लगातार काल करके बदनाम करने व फर्जी मुकदमे में फंसाने एवं जान से मार देने तथा अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करके अभियुक्तगणों द्वारा वादी के भाई से 9,90,262/- रुपये की साइबर/धोखाधड़ी से ठगी कर लेने के सम्बन्ध में थाना साइबर क्राइम, जनपद सुलतानपुर पर मु0अ0स0 22/2025 धारा-  66D IT Act. पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह  नोडल साइबर क्राइम अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह  के निर्देशन में  क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व साइबर क्राइम पुलिस टीम ने उपरोक्त मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.आयुष शर्मा पुत्र बुद्दीराम शर्मा उम्र 17 वर्ष निवासी पाण्डेय स्कूल के पीछे, पचपेडिया, थाना  पुरानी बस्ती जनपद बस्ती 2.पियूष शर्मा पुत्र बुद्दीराम शर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी पाण्डेय स्कूल के पीछे पंचपेडिया थाना  पुरानी बस्ती जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया ।  अभियुक्तगण को  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं