ब्रेकिंग न्यूज

संसाधन और मानव श्रम बढ़कर मियाद के भीतर पूरा करें काम : एडीएम एस सुधाकरन


सुल्तानपुर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एस सुधाकरन ने दोस्तपुर नगर पंचायत में जल निगम  शहरी  द्वारा निर्माणाधीन 1200 किलोलीटर की टंकी का औचक निरीक्षण किया  । जहां पर कार्य अभी सिर्फ 35% ही पूर्ण पाया गया। 25 मीटर की ऊंचाई वाले पानी की टंकी में staging तक का ही कार्य हो पाया था, मौके पर 6 मजदूर ही कार्यरत पाए गए। लेकिन कार्य की प्रगति काफी धीमी थी। मौके पर उपस्थित जल निगम के जेई से पूछताछ करने पर बताया गया कि निर्माण की समय सीमा पहले ही बीत गयी थी दुबारा ठेकेदार को समय वृद्धि दी गयी है जिसे नवंबर तक पूरा किया जाना है। अपर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित ठेकेदार श्याम कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्देशित किया कि मानवश्रम और मैटीरियल बढ़ाकर दोनों शिफ्ट में सुरक्षा के साथ कार्य करके सितंबर तक पूर्ण कराए।जेई को निर्देशित किया कि एक निश्चित कार्य योजना बनाकर  गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराए जिससे शीघ्र कार्य को पूर्ण कराया जा सके।इसके अतिरिक्त नगर पंचायत में 40 किमी की पेयजल पाइप लाइन भी बिछायी जानी थी, फर्म के द्वारा बताया गया  की पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है। कुल 3000 गृह नल संयोजन में से अभी तक सिर्फ 1800 घरों में नल संयोजन का कार्य हो पाया है अभी भी करीब 1200 गृह नल संयोजन का कार्य अवशेष है। अपर जिलाधिकारी के द्वारा प्रतिदिन 10 टीम लगाकर रोज 100 कनेक्शन करने के निर्देश दिए गए।औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कार्यदायी संस्था के द्वारा कनेक्शन का काम बहुत ही लापरवाही से किया गया है। सड़कों के किनारे नाली के पास, घर से बाहर कनेक्शन दिए गए हैं जिससे जलापूर्ति होने पर पेयजल में नाले का दूषित पानी मिलकर संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका है। अतः मौके पर कार्य दायी संस्था, ठेकेदार श्याम कंस्ट्रक्शन और जल निगम के अवर अभियंता दोनों को कनेक्शन में लापरवाही पर कड़ी फटकार लगायी गयी तथा उन्हें हटाकर दुबारा गृह स्वामी से पूछकर सही जगह लगाने के निर्देश दिए गए हैं। कार्य में सुधार नही आने कि दशा में ठेकेदार श्याम कंस्ट्रक्शन और शिथिल पर्यवेक्षण के कारण जल निगम दोनो के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गयी ।औचक निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सचिन पांडे और जल निगम के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं