छांगुर बाबा ने 1500 से अधिक लड़कियों को बनाया मुसलमान
बलरामपुर जिले में अवैध धर्मांतरण के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए UP ATS ने मुख्य सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया है। इस रैकेट ने कथित तौर पर 3000 से 4000 हिंदुओं को निशाना बनाया। जिनमें से 1500 से अधिक हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराया गया। छांगुर बाबा जो खुद को हाजी पीर जलालुद्दीन के रूप में प्रचारित करता था मुंबई और दुबई तक फैले अपने नेटवर्क के जरिए इस अवैध गतिविधि को अंजाम दिया।UP ATS की जांच में सामने आया कि का नेटवर्क न केवल यूपी तक सीमित था बल्कि इसकी जड़ें मुंबई और खाड़ी देशों खासकर दुबई तक फैली हुई थीं। जांच एजेंसियों के अनुसार, छांगुर बाबा ने 40 से 50 बार इस्लामिक देशों की यात्रा की और विदेशी फंडिंग के जरिए अपने रैकेट को संचालित किया।इस नेटवर्क को 100 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी फंडिंग प्राप्त हुई।जिसका इस्तेमाल धर्मांतरण के लिए किया गया। गैंग ने 40 से अधिक बैंक खातों के जरिए इस राशि का लेन-देन किया।छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू रोहरा उर्फ़ नसरीन 10 जुलाई से 16 जुलाई तक UP ATS की कस्टडी रिमांड में रहेंगे।ANI स्पेशल कोर्ट से दोनों आरोपियों की कस्टडी रिमांड UP ATS को मिली।कस्टडी रिमांड के दौरान अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट से जुड़े लोगों और बैंक ट्रांजेक्शन पर पूछताछ होगी।UP ATS इस दौरान दोनों आरोपियों को बलरामपुर, पुणे और नागपुर ले जा सकती है। जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन के मोबाइल फोन के डेटा एक्सट्रक्शन से मिली जानकारी पर पूछताछ होगी। पूछताछ के आधार पर बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे।जिन लोगों को प्रलोभन या किसी अन्य माध्यम से धर्मांतरित किया गया है या प्रयास किया गया है उनके संबंध में सबूत जुटाए जाएंगे।दोनों आरोपियों को बलरामपुर के आवास पर ले जाकर अवैध धर्मांतरण से संबंधित वस्तुओं की बरामदगी की जाएगी। अवैध धर्मांतरण में शामिल लोगों के संबंध में पूछताछ होगी।नीतू रोहरा उर्फ नसरीन के बैंक खाते में करोड़ों रुपए के लेनदेन पर होगी पूछताछ.छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों ने गरीब असहाय और कमजोर वर्ग की महिलाओं और युवतियों को निशाना बनाया। लखनऊ की गुंजा गुप्ता को अबू अंसारी ने अमित बनकर प्रेम जाल में फंसाया और छांगुर बाबा की दरगाह ले जाकर उसका धर्मांतरण करवाया। जिसके बाद उसका नाम अलीना अंसारी रखा गया। इसी तरह मुंबई के एक सिंधी परिवार के नवीन घनश्याम रोहरा उनकी पत्नी नीतू और बेटी समाले का ब्रेनवॉश कर उनका धर्मांतरण 2015 में दुबई के अल फारूक उमर बिन खताब सेंटर में कराया गया।धर्मांतरण के बाद उनके नाम क्रमशः जमालुद्दीन नसरीन और सबीहा रखे गए।
कोई टिप्पणी नहीं