ब्रेकिंग न्यूज

मैरिज लॉन की आड़ में जुए का धंधा

 


भदोही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।इनके पास से लाखों रुपयों का कैश 4 ताश की गड्डियां, 6 मोटरसाइकिल और 20 मोबाइल भी बरामद हुआ हैं। आरोपी जुआ खेलने और खिलाने के संगठित गिरोह के तौर पर काम करता था। ये सभी शहर के वेडिंग हॉल में छुपकर जुआ खेलने का धंधा चला रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 112 बीएनएस व 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।मामला भदोही शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मर्यादपट्टी के निजामपुर मामदेवपुर स्थित NRS वेडिंग लॉन का है। यहां शादी विवाह जैसे शुभ कामों के लिये पहले से ही बुकिंग करानी होती है लेकिन इस मैरिज हॉल की आड़ में यहां गैंबलिंग भी कराई जा रही थी।ये हाल राहुल बरनवाल का है जो खुद भी सालों से जुआ खेलता चला आ रहा है और कई बार अपने साथियों के साथ पकड़ा भी जा चुका है।बावजूद इसके उसने अपना खेल जारी रखा। अपर पुलिस अधीक्षक  ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्रा प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानन्द पाण्डेय और SOG की संयुक्त टीम ने छापा मारकर जुआ खेलते मैरिज लॉन के मालिक समेत 19 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है। राहुल बरनवाल ने ये लॉन खोला ही इसलिए था ताकि वो शादी-विवाह समारोह की आड़ में अपना धंधा चला सके। उन्होंने कहा कि पुलसि को कई दिनों से जनपद में जुआ खेलने और खिलाने की सूचना मिल रही थी जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रविवार मध्य रात्रि में मैरिज हॉल के कमरे से कुल 19 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया है।इनके पास से 4 ताश की गड्डी, 2,11,987 रुपये और 19 एंड्रॉयड व 1 की-पैड मोबाइल फोन बरामद किया गया है। इसके अलावा 6 मोटरसाइकिल को एमवी एक्ट में सीज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी राहुल बरनवाल और उसके सहयोगी शमशाद अहमद, पप्पू मंसूरी और रज्जाक उर्फ राजा ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने और खिलाने का गिरोह चलाते थे। सभी आरोपियों के विरुद्ध भदोही सदर कोतवाली में 324/2025 धारा-112 बीएनएस व 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने राहुल बरनवाल शमशाद अहमद, रज्जाक उर्फ राजा, पप्पू मंसूरी समेत 19 आरोपियों को पकड़ा है।

कोई टिप्पणी नहीं