ब्रेकिंग न्यूज

स्कूलों के मर्जर मामले पर कोर्ट में सुनवाई पूरी


लखनऊ यूपी में स्कूल मर्जर मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने सुनवाई की और फैसला सुरक्षित रखा। अब सभी को फैसले का इंतजार है सरकार के स्कूल मर्ज वाले आदेश के खिलाफ जनहित की अपील पर जस्टिस पंकज भाटिया ने दूसरे दिन लगभग दो घण्टे से ज्यादा सुनवाई की और मामले में फैसला सुरक्षित रखा।बता दें कि प्रथम दिन सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति ने दोनों पक्षो की बात सुनी थी और दूसरी सुनवाई का समय दिया था इसी क्रम में दूसरे दिन भी सुनवाई हुई और कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनकर फैसले को सुरक्षित रख लिया। कोर्ट ने इस दौरान छात्र हितों को प्राथमिकता पर रखा। इस पूरी सुनवाई पर याचिकर्ता पक्ष के शिक्षकों ने कहा कि न्यायमूर्ति ने सरकारी अधिवक्ता से मौखिक तौर पर कहा कि अग्रिम कार्रवाई फैसला आने तक रोक दी जाए लेकिन आपको बता दें कि लिखित आर्डर नहीं दिया है। अब सबको फैसले का इंतजार है।स्कूल मर्जर आदेश के खिलाफ स्कूली छात्रों की ओर से याचिका डाली गई।इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई।इस याचिका में बेसिक शिक्षा विभाग के मर्जर आदेश को चुनौती दी गई है। जिसमें कहा गया है कि मर्जर से छोटे बच्चों को स्कूल दूर हो जाएगा। जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो सकती है। याचिकर्ता पक्ष के शिक्षकों ने कहा छात्र हितों को लेकर आवाज बुलंद हो चुकी है कोर्ट ने सुनवाई कर ली है अब इंतजार है आदेश का।जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष पहले कोर्ट पहुंचे और न्यायमूर्ति के समक्ष अपना पक्ष रखा। कोर्ट नंबर सात में बहस चली और बीच में बहस थोड़ी गर्म भी हुई लेकिन मर्यादा और शिष्टाचार के साथ दलील पेश की गई दोनों पक्ष बाहर निकले और सभी ने कहा बस फैसले का इंतजार है।

कोई टिप्पणी नहीं