ब्रेकिंग न्यूज

24 घंटे में 12 बदमाशों को मुठभेड़ में पुलिस ने किया गिरफ्तार


गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने बीते 24 घंटे के दौरान विभिन्न पुलिस मुठभेड़ में 12 कुख्यात बदमाशो को गिरफ्तार किया है।पुलिस द्वारा चलाई गई गोली 6 बदमाशों को लगी है। पुलिस आयुक्त  के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस-1 पुलिस सेक्टर 14-ए के पास बीती रात को चेकिंग कर रही थी।तभी चिल्ला की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर 3 बदमाश सवार होकर  आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया। लेकिन वे मोटरसाइकिल लेकर भागने लगे।उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा करके उन्हें घेर लिया
।मीडिया प्रभारी ने बताया कि अपने आपको पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली नीरज उर्फ भैया पुत्र लेखराज निवासी शशि गार्डन उम्र 28 वर्ष को लगी। इसके पास से पुलिस ने लुटे हुए 3 मोबाइल फोन एक देसी तमंचा और कारतूस तथा चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया। उन्होंने बताया कि मौके से भागे इसके दो साथी संतोष पुत्र ज्ञान सिंह उम्र 22 वर्ष तथा गुलशन पुत्र ब्रह्मपाल उम्र 20 वर्ष को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने एक-एक चाकू तथा चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि ये लोग एक गैंग बनाकर चोरी और लूट की सिलसिलेवार वारदात करते हैं। इनके विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्जन भर से ज्यादा अभियोग पंजीकृत है।उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने एनसीआर में लूटपाट की 200 से ज्यादा वारदाते करनी स्वीकार की है। यह बदमाश बाइक पर सवार होकर निकलते हैं तथा सीरीज में लूटपाट करते हैं।मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस- 2 पुलिस ने बीती रात को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान इरफान उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया है।  उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली इसके पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है।उन्होंने बताया कि यह वाहन चोरी की वारदातें करता है।इसकी गिरफ्तारी सेक्टर 88 के पास से हुई है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।उन्होंने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के घोड़ी बछेड़ा गांव के श्मशान घाट के पास से पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 6 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दो चोरों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई कार  दो तमंचा, कारतूस बरामद  की है।पुलिस आयुक्त  के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मुठभेड के दौरान गिरफ्तार बदमाशों के नाम शादाब सैफी उर्फ याहय, अब्दुल समद,  इकराम, वाहिद, नजाकत अली और अदालत है। 2 बदमाश शादाब सैफी उर्फ याहया, अब्दुल समद के पैरों में गोली लगने से घायल हो गए.मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को डरा धमका कर रंगदारी वसूलने वाले एक बदमाश को थाना फेस -3 पुलिस ने कल देर रात को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस-3 पुलिस ने बीती रात को एक मुठभेड़ के दौरान टीपी नगर चौराहे के पास से अमित  पुत्र अनिल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह जनपद मेरठ का रहने वाला है।पुलिस द्वारा चलाई गई गोली इसके पैर में लगी है।उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश की उम्र 25 वर्ष है। उन्होने  बताया कि यह पुलिस की वर्दी पहनकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकलता था तथा लोगों को धमकाकर उनसे रंगदारी वसूलता था।उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व में थाना फेस- 3 में मुकदमा दर्ज है।

कोई टिप्पणी नहीं