ब्रेकिंग न्यूज

पुलिस ने किया मॉक ड्रिल, सायरन बजते ही अलर्ट हुए सभी



सुल्तानपुर जिले में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बुधवार दोपहर  जीआईसी स्कूल परिसर में मॉक ड्रिल किया गया। पुलिस का सायरन बजते ही पुलिसकर्मी एक्शन मोड में आ गए। युद्ध के हालात से निपटने की पूरी कार्रवाई पुलिसकर्मियों ने की। मॉकड्रिल के दौरान आपात स्थिति से बचाव की विशेषज्ञों ने जानकारी दी।

वहीं आपात स्थिति से निपटने के लिए कैसे बचें? इसके बारे में बताया गया। बुधवार को नगर स्थित जीआईसी स्कूल के कैम्पस में पुलिस प्रशासन ने मॉक ड्रिल किया है। जहां जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ, स्थानीय जागरूक लोग व छात्र मौजूद रहे। यहां फायर ब्रिगेड की टीम और एम्बुलेंस सेवा मौजूद रही। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से घुस पैठ करके पहलगाम आतंकी हमला किया गया था।

उसी के दृष्टिगत हम लोगों ने मॉक ड्रिल कराई है। उन्होंने बताया कि इसके जरिए बताया गया है कि आकस्मिक स्थिति में सिविल नागरिक को कैसे सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। शासन की तरफ से निर्देश था कि इस तरह से जिलों में ड्रिल कराया जाए ताकि लोगों में विश्वास पैदा हो सके और डर भय का माहौल न रहे।उन्होंने आगे बताया कि नागरिको के लिए संदेश है कि अगर इस तरह का कोई स्थिति आती है तो तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचित करे और धैर्य व साहस बनाए रखे। हम लोग पूरी तरह से उनके साथ हैं और पूरी तरह से उनके साथ हैं। एएसपी ने बताया कि आवश्यकता पड़ेगी तो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बनी एयर स्ट्रिप का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अतिरिक्त बेडो की व्यवस्था कर रखी है। डॉक्टरो की टीम अलर्ट है, पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर है। राजस्व विभाग की टीम भी अलर्ट है। सभी विभाग सामंजय बना कर काम करेंगे। हमने मॉक ड्रिल कराके बच्चों को बताया है किस तरह अपने आपको सुरक्षित करना है।

कोई टिप्पणी नहीं