डीएम की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा की तैयारियों को मजबूत करने, जन जागरूकता फैलाने/मॉक ड्रिल अभ्यास किये जाने के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित
सुल्तानपुर गृह मंत्रालय भारत सरकार व गृह विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व प्रशिक्षु आई.ए.एस. रिदम आनन्द की उपस्थिति में नागरिक सुरक्षा की तैयारियों को मजबूत करने, जन जागरूकता फैलाने व मॉक ड्रिल के सम्बन्ध में जनपद के सामाजिक संगठनों व सम्बन्धित विभागों के साथ नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में आपदा राहत, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, कमांडेंट होमगार्ड, जिला युवा कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग, अग्निशमन विभाग, परिवहन विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर पालिका परिषद, विद्युत, लो0नि0 विभाग से सम्बन्धित अधिकारी व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा सभी सम्बन्धित विभागों से नागरिक सुरक्षा के दृष्टिगत कार्य योजना बनाने व जन जागरूकता अभियान चलाने के सम्बन्ध में बिन्दुवार विस्तृत चर्चा की गयी। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि किसी भी आपातकालीन/संकट की स्थिति से निपटने के लिये अपनी तैयारियां पहले से रखें। उक्त बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारी व सामाजिक संगठनों द्वारा अपनी-अपनी तैयारियों के बारे में अवगत कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने नागरिक सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा के दृष्टिगत किसी भी आपदा की स्थिति में पुलिस बल को एलर्ट मोड में रखा गया है। सभी प्रमुख संस्थानों/ प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन, सभी सामाजिक संगठनों व सरकारी विभागों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए किसी भी आपातकालीन/संकट की स्थिति से निपटने के लिये तैयार हैं। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि जिला चिकित्सालय, ट्रामा सेन्टर व जनपद के सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी तैयारियां पहले से हैं। जनपद के 102 व 108 एम्बुलेन्स सेवा को सक्रिय रखा गया है। उन्होंने कहा कि निजी चिकित्सालयों से भी समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य के दृष्टिगत सभी प्रबंध किये गये हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने अवगत कराया कि सभी अग्निशमन केन्द्रों व दमकल वाहनों को एलर्ट मोड पर रखा गया है। परिवहन विभाग व रोडवेज विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था है। बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग के सम्बन्धित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सभी शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों व प्रबंधतंत्र को नागरिक सुरक्षा व मॉक ड्रिल अभ्यास कराने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थाओं में जन जागरूकता अभियान/मॉक ड्रिल अभ्यास आज से ही प्रारम्भ हो गया है।अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) द्वारा अवगत कराया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित विभागों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एकीकृत प्रयास कर सुरक्षा के प्रबंध किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई एडवाइजरी शासन द्वारा दी जाती है, तो उसे तत्काल लोगों तक प्रसारित किया जायेगा। बैठक में उपस्थित सामाजिक संगठनों जैसे- जिला सुरक्षा संगठन, अपराध निरोधक समिति, व्यापारिक संगठन आदि द्वारा अवगत कराया गया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु हमारे वालंटियर तैयार हैं। उन्होंने अवगत कराया कि हम जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर किसी भी स्थिति से निपटने के लिये अपना सहयोग प्रदान करेंगे। इसी प्रकार पंचायतीराज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में, नगर पालिका परिषद द्वारा नगरीय क्षेत्रों में मॉक ड्रिल अभ्यास कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग व सामाजिक संगठन आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एकीकृत प्रयास कर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये तैयार रहे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क, ब्रिज, रेलवे, बस स्टेशन, मुख्य प्रतिष्ठानों व समस्त कार्यालयों में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किये जायें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों, शिक्षण संस्थानों आदि में मॉक ड्रिल अभ्यास अवश्य कराये जाये। इसी प्रकार उन्होंने चिकित्सा व स्वास्थ्य के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां पहले से कर लें।
कोई टिप्पणी नहीं