ब्रेकिंग न्यूज

नोडल अधिकारी ने अखण्डनगर में निर्माणाधीन पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया


सुल्तानपुर निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ0प्र0/नोडल अधिकारी वंदना वर्मा ने ग्राम पंचायत पासियापारा, ब्लाक अखण्डनगर में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल जल योजना का निरीक्षण/सत्यापन कर लाभार्थियों से संवाद किया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, प्रशिक्षु आई.ए.एस. रिदम आनन्द सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।   निरीक्षण के दौरान निदेशक  ने ट्यूबेल, बोरिंग की गहराई, लागिंग की गहराई, पम्प हाउस, पम्पिंग प्लांट (610 एल0पी0एम0/12.5 एच0पी0), वितरण प्रणाली, बाउण्ड्रीवाल, गृह संयोजन (एफ0एच0टी0सी0), सोलर पैनल आदि तकनीकी कार्यों के बारे में एक्सईएन जल जीवन मिशन (ग्रामीण) से जानकारी प्राप्त की ।  एक्सईएन जल जीवन मिशन (ग्रामीण) द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त पेयजल परियोजना की अनुमानित लागत 349.75 लाख रू0 है तथा योजना के कार्य प्रारम्भ की तिथि 21.04.2023 है। उक्त पेयजल परियोजना से लगभग-2910 की आबादी को पेयजल आपूर्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि ट्यूबेल, पम्प हाउस, पम्पिंग प्लांट (610 एल0पी0एम0/12.5 एच0पी0), वितरण प्रणाली, बाउण्ड्रीवाल, गृह संयोजन (एफ0एच0टी0सी0), सोलर पैनल आदि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पासियापारा के लाभार्थी- माधुरी, लक्ष्मी, यशोमती, सीता, सादिया बानो, आशा गुजराती, सुरेन्द्र कुमार से वाटर सप्लाई के बारे में जानकारी प्राप्त की गई, लाभार्थियों द्वारा अवगत कराया गया कि फरवरी, 2024 से अगस्त 2024 तक पानी की बराबर सप्लाई रही, फिर उसके बाद एक सप्ताह से नियमित वाटर सप्लाई हो रही है, नोडल अधिकारी ने वाटर सप्लाई की टाइमिंग के बारे में पूछा  तो लाभार्थियों द्वारा सुबह-शाम दो-दो घंटे पानी आने की बात कही।निदेशक  द्वारा पासियापारा ग्राम का भ्रमण कर लाभार्थी-शिव शंकर, राम नारायण, राजकुमार के घरों में लगी टोटी को चेक किया, जिसमे वाटर सप्लाई होना पाया गया। उन्होंने पासियापारा ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि सभी घरों में वाटर सप्लाई कार्यदायी संस्था के सहयोग से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने घरों में कनेक्शन उपलब्ध कराने के तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। निदेशक  द्वारा एक्सईएन जल जीवन मिशन को निर्देशित किया गया कि अब सभी घरों में नियमित वाटर सप्लाई करना सुनिश्चित करें, जहां अभी कार्य चल रहा है उसे प्राथमिकता के आधार पर ससमय पूर्ण कराएं।

कोई टिप्पणी नहीं