बृजभूषण शरण सिंह ने खोला राज, बोले-राहुल को है लगता प्रधानमंत्री पद मेरे खानदान का है पेटेंट, राहुल के बयान से पाकिस्तान में दौड़ती है खुशी की लहर
सुल्तानपुर अंतराष्ट्रीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में सुल्तानपुर पहुंचे। शहर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए बृज भूषण शरण सिंह नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी पर जमकर हमलावर दिखे।बृज भूषण शरण सिंह ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा राहुल गांधी के चार-छह साल का बयान देख लीजिये, यह कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि राहुल जैसे नेता को ढो रहे हैं। इनकी पार्टी इसी में समाप्त हो गई और बाकी जो बची है समाप्त हो जाएगी।उन्होंने कहा अभी मैं उनका बयान देख रहा हूं कितने जहाज गिरे, क्या आप चाहते हैं हिंदुस्तान के सब जहाज पाकिस्तान ने मार गिराए। इसी में आपको खुशी होगी क्या। आप ये हिसाब-किताब, लेखा-जोखा जो मांग रहे हैं ये दस रोज बाद आप नहीं मांग सकते।बृज भूषण शरण सिंह ने आगे कहा आप कहते थे सरकार जो भी करेगी हम उसके साथ हैं। अरे अभी राख़ भी ठंडी नहीं हुई महाराज (राहुल गांधी) लेखा-जोखा मांगने लगे। आप (राहुल) ऐसा लेखा-जोखा मांगते हो, ऐसा प्रश्न करते हो जिससे जिससे पाकिस्तान में खुशी की लहर दौड़ जाती है। पाकिस्तान की मीडिया उसको उठाती है। बृज भूषण ने कहा क्या आपको अपनी देश की सेना पर भरोसा नहीं है? मैं मानता हूं आप प्रधानमंत्री को न प्रधानमंत्री मानते हो। क्योंकि प्रधानमंत्री मानने में बड़ी दिक्कत होगी क्योंकि आपको लगता है प्रधानमंत्री पद जो है ये मेरे खानदान का पेटेंट है। ये मेरा ही पेटेंट है। तो न मानो प्रधानमंत्री। क्या इस देश को अपना देश मानते हो? इस देश की सेना को अपना सेना मानते हो तो ऐसा सवाल न करते। इसलिए मैं इस बयान की घोर निंदा करता हूं। वही स्वामी प्रसाद के बयान पर उन्होने कहा वो भौंकता है तो उसके भौंकने से क्या होता है।
कोई टिप्पणी नहीं