'भारत तनाव नहीं चाहता, लेकिन जवाबी कार्रवाई जारी रहेगी'
भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ताजा हालातों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर निशाना बनाया है। हालांकि सेना ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया है। पाक सेना ने पूरे पश्चिम मोर्चे पर आक्रामक गतिविधियां जारी रखी।उन्होंने लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया। पाकिस्तान ने हवाई घुसपैठ का प्रयास किया। उधमपुर, भुज, बठिंडा, पठानकोट सहित 5 जगहों पर उपकरण को हानि पहुंचाई।पड़ोसी देश की सेना ने श्रीनगर, अवंतीपुरा में चिकित्सा परिसर और स्कूल को निशाना बनाया।सोफिया ने आगे कहा कि भारत तनाव नहीं चाहता लेकिन पाकिस्तान की तरफ से उकसावे की कार्यवाही की जा रही है।पाकिस्तान आम नागरिकों को निशाना बना रहा है।पाकिस्तान ने हमले के लिए हाई स्पीड मिसाइल का इस्तेमाल किया है। वे लगातार उकसाने का काम कर रहा है। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना खुद को बचाने के लिए अपने नागरिकों को ढाल बना रही है। पाकिस्तान लगातार ड्रोन का इस्तेमाल कर बॉर्डर एरिया पर हमला कर रहा है। हालांकि भारतीय सेना पाकिस्तान की हर कोशिशों को नाकाम करने में कामयाब रही है।विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा पिछले दो तीन ब्रीफिंग में हम बता चुके हैं की पाकिस्तान की तरफ से प्रोवोकेटिव गतिविधियां की जा रही हैं। भारत ने पाकिस्तान को मजबूती से जवाब दिया है। पाकिस्तानी गतिविधियां पिछले 2-3 दिनों उकसाने वाली देखी जा रही है। इसके जवाब में भारत ज़िम्मेदाराना तरीके से जवाब दे रहा है। भारतीय सेना पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही है।
कोई टिप्पणी नहीं