अवैध बूचड़ खाने में प्रशासन की दबिश
भदोही जिले में धड़ल्ले से चल रहे अवैध बूचड़ खाना में मजिस्ट्रेट पुलिस और पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य सरकारी विभागों ने संयुक्त रूप से छापा मारकर 50 से अधिक जिन्दा भैंस पड़वा सहित सैकड़ों अन्य जानवरों के अवशेष बरामद किया है। छापेमारी की जानकारी मिलते ही मकान मालिक सहित अन्य लोग फरार हो गये थे। जिनके घरों के तालों को तोड़कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।डिप्टी एसपी ने बताया कि किसी के पास कोई लाइसेंस नहीं था। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।मामला भदोही शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बाहुल क्षेत्र के जमुन्द मोहल्ले में अवैध रूप से चल रहे बूचड़खाने का है। जहां पर पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है। छापेमारी की भनक लगते ही सभी बूचड़खाना के संचालक मौके से फरार हो गये थे।पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 5 घरों के बंद दरवाजों का ताला तोड़ा और बूचड़खाने की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को 50 से अधिक भैंस व पड़वा जीवित हालत में मिले वहीं कुछ मरणासन्न की हालत में खुले आसमान के नीचे चारदीवारी के अन्दर अपनी मौत का इंतजार कर रहे थे ।जिन्हें प्रशासन ने आजाद कराया है।डिप्टी एसपी ने बताया कि यह बूचड़खाना अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था जिसकी गोपनीय जांच कराई गई और पाया गया कि किसी के पास कोई लाइसेंस ही नहीं है।डिप्टी एसपी ने कहा कि मौके से जिन्दा भैंस, पड़वा के साथ सैकड़ों जानवरों के कटे हुए अवशेष भी बरामद किए गए हैं। यहां भैंस पड़वा के अलावा गाय या कोई अन्य प्रतिबंधित जानवर नहीं मिले है लेकिन ऐतिहात के तौर पर मिले अन्य अवशेषों का सैंपल लेकर जांच के लिये भेजा गया है।डिप्टी एसपी ने कहा कि सभी जिन्दा जानवरों को कुछ लोगों के सुपुर्दगी में सौंपा गया है और जानवरों के मिले अवशेष को आबादी से दूर जमीन में एक बड़ा गड्ढ़ा खोदकर उसे डिस्पोजल किया गया है।डिप्टी एसपी ने बताया कि अवैध तरीके से जानवरों को काटने वाले लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम व अन्य संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं