ब्रेकिंग न्यूज

शांति से कटी रात- सीजफायर पर भारतीय सेना का बयान


 भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद जम्मू-कश्मीर और LoC से सटे अन्य इलाकों में बीत रात (11-12 मई, ) काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। किसी भी तरह की घटना की खबर नहीं है।  हमले के बाद पहली बार बॉर्डर पर पड़ोसी देश की तरफ से कोई हरकत नहीं नजर नहीं आई है।भारतीय सेना ने इसकी जानकारी दी है। 10 मई की शाम भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता हुआ। जिसके बाद दोनों देशों ने शांति कायम रखने का फैसला किया। हालांकि पाकिस्तान ने तीन घंटे की भीतर ही सीजफायर का उल्लंघन किया और भारत के कई शहरों में ताबड़तोड़ ड्रोन से अटैक किए। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए सभी ड्रोन को मार गिराया।पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों फायरिंग कर रहा है। जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। 7 से 10 मई के बीच पाकिस्तान ने भारत के कई सैन्य ठिकानों को ध्वस्त करने की कोशिश की।लेकिन एक भी कोशिश कामयाब नहीं हुई। भारत ने पड़ोसी देश को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। 6-7 मई की रात भारतीय वायु सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर को लॉन्च किया गया।इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया।जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। खुद पर हुए हमले से पाकिस्तान बौखला गया और भारत पर लगातार ड्रोन और मिसाइलों से हमला करता रहा। 7 से 10 मई के बीच दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी रही।

कोई टिप्पणी नहीं