कानपुर में शुभम के परिवार से मिले CM योगी
लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। शुभम द्विवेदी उन 28 लोगों में से एक हैं। जिनको पहलगाम में आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया।
शुभम के परिजनों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी ने पत्रकारों से बात की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आतंकियों ने जाति धर्म पूछकर बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ दिया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा आतंकियों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी।उन्होंने कहा कि मैंने कल ही शुभम द्विवेदी के पिता से फोन पर वार्ता की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया के हर सभ्य समाज ने इस हमले की निंदा की।उन्होंने कहा कि पहलगाम का हमला क्रूर और कायरना हरकत है।
कोई टिप्पणी नहीं