अगले पांच दिन लू को लेकर अलर्ट
लखनऊ चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान होने लगे हैं। प्रदेश में बुधवार को एक तरह से सूरज ने आग उगली। लगातार तीसरे दिन लखनऊ का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा।जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि गुरुवार को तापमान में और वृद्धि हो सकती है और अगले पांच दिन कई जिलों में लू का प्रकोप बना रहेगा।प्रदेश का सबसे अधिक तापमान बांदा में दर्ज किया गया, जहां पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया। लखनऊ समेत बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, बहराइच, प्रयागराज, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुर्सतगंज, गाजीपुर, बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, मुरादाबाद, आगरा और बुलंदशहर जैसे शहरों में भी अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार रहा।दोपहर में हालात ऐसे थे कि सड़कें सूनी नजर आईं। लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से निकले। जो लोग बाहर निकले, उनके चेहरे पर गर्म हवा और चिलचिलाती धूप की वजह से परेशानी साफ दिखी। छोटे बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित दिखे।मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है कि बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मीरजापुर, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कन्नौज, कानपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जैसे जिलों में 25 अप्रैल तक लू चलने की संभावना है। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि लोग दोपहर 12 से 3 बजे के बीच घर से बाहर न निकलें हल्के और सूती कपड़े पहनें तथा खूब पानी पीते रहें।
कोई टिप्पणी नहीं