ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व सीडीओ ने गोवंश आश्रय स्थल का किया निरीक्षण


सुल्तानपुर शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से गोवंश आश्रय स्थल पीढ़ी, विकास खण्ड जयसिंहपुर का निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने गोवंश आश्रय स्थल की साफ-सफाई, खान-पान, पेयजल व्यवस्था, छाया हेतु टीनशेड, भूषा, हरा चारा, दैनिक सत्यापन रजिस्टर, पशुचिकित्सा अधिकारियों के दैनिक विजिट आदि का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान कुल 318 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें 193 नर व 125 मादा हैं। गोवंश आश्रय स्थल पर संरक्षित गोवंशों हेतु भूषा पर्याप्त मात्रा में संरक्षित पाया गया। गोवंशों के पीने हेतु पानी का टैंक भरा पाया गया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित ग्राम प्रधान से उक्त गौशाला के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। सम्बन्धित ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि गोवंशों के छाया हेतु 04 टीन शेड का निर्माण कराया गया है। उक्त गोवंश आश्रय स्थल पर 06 केयर टेकर कार्यरत हैं। उन्होंने अवगत कराया कि गोवंशों हेतु हरे चारे का प्रबंध समय-समय कराया जाता है।    जिलाधिकारी ने सम्बन्धित ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि संरक्षित गोवंशों हेतु और अतिरिक्त टीन शेड का निर्माण कराया जाय। उन्होंने उक्त गोवंश आश्रय स्थल पर साइनेज लगवाने, जिसमें गोवंशों की संख्या, केयर टेकर के नाम, मोबाइल नम्बर, उक्त गोवंश आश्रय स्थल का पता आदि समस्त जानकारी अंकित हो, के निर्देश दिये।     उन्होंने निर्देशित किया कि गोवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में हरा चारा व दाना दिये जाने की व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि गौशाला में गोवंशों हेतु पेयजल की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि आस-पास के आवारा पशुओं को कैटल कैचर के माध्यम से पकड़कर गौशाला में संरक्षित किया जाय।   जिलाधिकारी ने गोवंशों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। सम्बन्धित पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में 02 पशु अस्वस्थ्य चल रहें है, जिनका नियमित इलाज किया जा रहा है, उन्हें अलग बाड़े में रखा गया है। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित रूप से आश्रय स्थल का निरीक्षण/सत्यापन किया जाय तथा आवश्यकतानुरूप चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जाय। उन्होंने गोवंशों को लू/तेज हवा से बचाने हेतु आश्रय स्थल पर उचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। 

कोई टिप्पणी नहीं