पहलगाम- जंगल में आतंकियों की तलाश,आतंकियों की तलाश में आसमान-पाताल सब एक
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फुल एक्शन में हैं।
सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर वह भारत लौट आएं हैं।जेद्दा से दिल्ली लौटते ही उन्होंने एयरपोर्ट पर ही पहलगाम टेरर अटैक को लेकर बड़ी बैठक की। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विक्रम मिस्री से पहलगाम के ताजा हालात पर अपडेट लिया।पहलगाम में मंगलवार को हुए इस भयावह आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की जान चल गई।मृतकों में 2 विदेश नागिरक भी शामिल हैं। इस घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा देखा जा रहा है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह कल रात से ही वहां डेरा डाले हैं और सुरक्षा बलों के साथ ताबड़तोड़ बैठक कर रहे हैं।खबर है कि पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी के बाद आतंकी पास के पहाड़ी जंगलों में छुप गए। माना जा रहा है कि 4 से 6 आतंकी वहां छुपे हुए हैं। सुरक्षा बल उनकी तलाश में लगे हुए हैं। सेना के चॉपर को सर्च ऑपरेशन लगाया गया है।पुलवामा टेरर अटैक में शामिल आतंकियों को पकड़ने की कोशिश पुरजोर तरीके से जारी है।
सेना और सुरक्षाबलों के तमाम जवान जंगल और पहाड़ों में छिपे आतंकियों की तलाश में जुटे हैं। सूत्रों के मुताबिक पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कमान खुद पाकिस्तानी आतंकवादी के हाथ में थी।इस हमले में लगभग 6 आतंकवादी शामिल थे। इन आतंकवादियों के पास एक-47 जैसी राइफल मौजूद थी। दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग, पुलवामा और सोपिया इलाके में इन आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना और सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुट गए हैं। आतंकियों को पकड़ने के लिए हमले वाली जगह के आसपास करीब 15 प्वाइंट्स पर घेराबंदी की गई है। इसके अलावा आतंकियों की तलाश में कुत्ते, ड्रोन और हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं पूरे इलाके में CRPF, BSF, आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चला रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहलगाम के पास 4 से 6 आतंकियों के छिपे होने की खबर है।सेना Mi-17 हेलिकॉप्टर के जरिए आतंकियों को ढूंढ रही है। बता दें कि यह हमला 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा से पहले की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं