ब्रेकिंग न्यूज

आज से प्रदेश में बढ़ेगी गर्मी की तपिश


 लखनऊ उत्तर प्रदेश में आज से मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा । प्रदेश के कई जिलों में आज पारा चालीस डिग्री को पार कर सकता है। इसके पहले पूरे प्रदेश में रविवार को कई जिलों में आंधी और बरसात हुई। दक्षिणी व तराई के लगभग 40 जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिन में सोनभद्र, प्रयागराज, अयोध्या, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, अमेठी, फतेहपुर, सुल्तानपुर, कानपुर, बांदा समेत बुंदेलखंड के इलाकों में हवा संग बूंदाबांदी देखने को मिली। इनमें से ज्यादातर जगहों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार से पूर्वी-तराई के कुछ हिस्सों को छोड़कर बाकी प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। सोमवार से धीरे-धीरे दोबारा तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से तराई के कुछ हिस्सों को छोड़कर प्रदेश के बाकी हिस्से में फिलहाल बूंदाबांदी का दौर थमेगा। 14 से 18 अप्रैल के बीच पारे में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी और गर्मी दोबारा जोर पकड़ेगी।

कोई टिप्पणी नहीं