सुल्तानपुर में युवक ने पिता और भाई को गोली मारकर की हत्या
सुल्तानपुर जिले में जमीन के विवाद में रिश्तों का कत्ल: प्रधान प्रतिनिधि व उसके पुत्र को सगे भाई ने मारी 3-3 गोली, अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित।रविवार देर शाम कूरेभार थाना क्षेत्र जूड़ापट्टी में प्रधान प्रतिनिधि व उसके पुत्र को भाई ने गोली मार दिया। दोनों को सीएचसी लाया गया जहां से गंभीर अवस्था में डॉक्टर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया। यहां डॉक्टर ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना जमीनी विवाद में अंजाम पाई है।जानकारी के अनुसार, कूरेभार थाना अंतर्गत जूड़ा पट्टी ग्राम सभा के सहरी गांव के प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश यादव (47) और उनके पिता काशी राम यादव (75 ) को गोली मारी गई है।
बताया जा रहा है कि भाई सत्य प्रकाश के छोटे भाई अजय यादव ने घर के बाहर पहले बड़े भाई सत्य प्रकाश यादव को गोली मारी फिर घर के अंदर जाकर पिता काशी राम यादव को गोली मारी। दोनों पिता पुत्र ख़ून से लत पथ हो गए। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पर जमा हो गए। आनन फानन में दोनों को सीएचसी कूरेभार लाया गया। यहां से गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने पिता पुत्र को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां पर डॉक्टर ने दोनों को ब्रॉड डेड घोषित कर दिया।परिवार में दो मौतों से अस्पताल में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष कूरेभार रवि सिंह मौके पर दल बल के साथ पहुंचे। उन्होंने यहां जांच किया है। मृतक की पुत्री सृष्टि यादव ने नामजद तहरीर पुलिस को दिया है। पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि काशी राम के यहां गेहूं कटकर आ गया है। फ़सल बटवारे को लेकर आज शाम उनके पुत्र आरोपी अजय की पत्नी सुनीता यादव उनसे हिस्सा मांगने पहुंची। उन्होंने हिस्सा देने से इनकार कर दिया। जिसकी शिकायत सुनीता ने पति अजय से किया इस पर आग बबूला अजय ने गोलियां दाग़ कर दो की हत्या कर दी।मृतक सत्य प्रकाश चार भाई हैं। मृतक सबसे बड़ा है, उसके बाद आरोपी अजय, फिर विजय यादव जो दिल्ली में रहता है और सबसे छोटा सत्येंद्र यादव जो रेस्टोरेंट चलाता है। मृतक की मां मालती का रो रोकर बुरा हाल है।बेटे रितेश 20, कृष्णा 16, श्रीस्ति 18 और पत्नी सुमित्रा देवी भी बेहोश हुए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविवार सायंकाल थाना कूरेभार क्षेत्र से यह सूचना प्राप्त हुई थी कि अजय यादव नाम के एक व्यक्ति ने अपने पिता एवं अपने सगे भाई के ऊपर गोली चला दी है । दोनो ही घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया था जहाँ उन्हे मृत घोषित किया गया । मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। मृतको के परिजनो से तहरीर प्राप्त करके अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है । शीघ्र ही अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
कोई टिप्पणी नहीं