ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में पिता पुत्र के हत्यारे ने किया आत्महत्या


सुल्तानपुर जिले में पिता-पुत्र के हत्यारे बेटे ने मंगलवार शाम कनपटी पर तमँचा दाग़ कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। लगभग 72 घंटे से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। ये पूरा मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के सहरी गांव का है। जहां आरोपी के घर से पुलिस ने शव बरामद किया है। मंगलवार सुबह ही रेल ट्रैक पर आरोपी की बुलेट पाई गई थी। वहीं गांव वाले पुलिस की इस कहानी को हजम नहीं कर रहे, उनका मानना है ये एनकाउंटर है।

फिलहाल पुलिस के अधिकारी अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।ग्रामीणों की माने तो आरोपी अजय यादव रात के किसी समय आया और घर में छुप गया था। मंगलवार शाम 5:30 बजे के आसपास उसके भांजे को घर से किताब निकालना हुआ तो पुलिस आई। उसने घर खोला। तब अजय कमरे से निकला और घर के अंदर ही एक गैलरी में चला गया। लोगों की माने तो उसने तत्काल पिस्टल निकाला।  टिगर दबा दिया और पल भर में उसका काम तमाम हो गया।सहरी गांव छानवी में बदल गया है पुलिस बल के अलावा क्राइम ब्रांच टीम यहां पहुंच गई है। कूरेभार थानाक्षेत्र के सहरी गांव में रविवार देर शाम जूड़ा पट्टी गांव के पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश यादव और उनके पिता काशीराम यादव की उनके छोटे भाई अजय यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सोमवार शाम पिता-पुत्र का घर से थोड़ी दूरी पर स्थित बाग में अंतिम संस्कार किया गया था। पुलिस ने इस मामले में अजय यादव की पत्नी सुनीता यादव, अयोध्या के इनायतनगर निवासी अमरबहादुर यादव और बीकापुर निवासी अरविंद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। तीनों को हत्यारोपी को शरण देने और पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया गया।उधर मंगलवार सुबह घर से कुछ दूरी पर नहर के पास हत्यारोपी अजय की बुलेट पाई गई जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। थाने से आई पुलिस बुलेट को लेकर गई है। सत्य प्रकाश के छोटे विजय कुमार यादव ने कहा घर में दहशत का माहौल है। जो मेन मुल्ज़िम हैं उन पर कार्रवाई नहीं हो रही। अब तक अजय यादव, राजदेव सिंह, श्याम सिंह ये सब फरार हैं। 9 एमएम और 32 एमएम के खोखे मौके से मिले हैं ऐसे में सवाल ये है कि ये असलहे हत्यारोपी अजय को किसने उपलब्ध कराया?  अजय की पत्नी के जेल जाने के बाद उसके दो बेटों को ननिहाल भेजा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं