ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में बेटियों के खाते में 60000 रुपए भेजेगी योगी सरकार


लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना में बड़ा बदलाव किया है।राज्य सरकार ने नए वित्तीय वर्ष से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अब बेटियों को 51 हजार रुपये की जगह अब एक लाख रुपये देने का फैसला किया है।इसमें 60 हजार रुपए बेटी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होंगे। वहीं 25 हजार रुपए का गिफ्ट दिया जाएगा। इसके अलावा बाकी के 15 हजार रुपए विवाह कार्यक्रम में खर्च होंगे।गुरुवार को समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना का लाभ पाने के लिए वार्षिक आय की सीमा को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये करने की जरूरत है।उन्होंने बताया कि यह योजना वंचित वर्ग के लिए एक बड़ा सहारा बनी है और अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।इसके लिए आय सीमा बढ़ाना आवश्यक है।साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि नए वित्तीय वर्ष से सामूहिक विवाह योजना के तहत पात्र नवविवाहित जोड़ों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे। इस राशि में से 60 हजार रुपये बिटिया के बैंक खाते में जमा किए जाएंगे 25 हजार रुपये के गिफ्ट  नवविवाहित जोड़े को दिए जाएंगे और शेष 15 हजार रुपये वैवाहिक समारोह में खर्च किए जाएंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से इस व्यवस्था को तुरंत लागू करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि सामूहिक विवाह योजना मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है।इस योजना के तहत गरीब परिवारों की बेटियों क विवाह अपने खर्च पर करवाती है। अब इस योजना का लाभ उन परिवारों को भी मिल सकेगा जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपए है।

कोई टिप्पणी नहीं