यूपी बोर्ड इंटर में सुल्तानपुर के आदर्श यादव 96.80% अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान पर
सुल्तानपुर यूपी बोर्ड ने शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित किए। सुल्तानपुर जिले के कादीपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र आदर्श यादव ने इंटरमीडिएट में 96.80% अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया। 500 में से 484 अंक प्राप्त करने वाले आदर्श की सफलता से पूरा जिला गौरवान्वित है।मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के महमूदपुर जंगल निवासी आदर्श के पिता विनंदेश्वरी यादव मुंबई में मोबाइल की दुकान चलाते हैं। मां ललिता यादव सहायक अध्यापिका हैं। परिवार में दो भाई और दो बहनें हैं। बहन शालू यादव अध्यापिका हैं, बड़े भाई विश्वास यादव एमए कर रहे हैं और बहन आस्था अपनी पढ़ाई जारी रखी हुई है।आदर्श की मां के अनुसार, वह बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है। रोजाना 10 से 15 घंटे की पढ़ाई ने उसे यह सफलता दिलाई है। स्थानीय लोग उनके घर पहुंचकर बधाई दे रहे हैं और रिश्तेदारों के फोन आ रहे हैं।आदर्श यादव ने कहा मैं आगे UPSC की तैयारी करके आईएएस अधिकारी बनना चाहता हूं। मेरी सफलता के पीछे गुरूजनो और माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है। हम अपने साथियों से कहेंगे पढ़ते रहे और अपने गुरूजनो की सारी बात मानते रहे। कड़ी मेहनत से सफलता उनके कदम चूमेगी।जिले के परीक्षा परिणामों की बात करें तो इंटरमीडिएट में कुल 40,296 छात्रों ने पंजीकरण कराया। इनमें से 38,435 छात्र परीक्षा में बैठे और 30,714 छात्र उत्तीर्ण हुए। जिले का इंटर का परीक्षा परिणाम 79.91%रहा, जो पिछले वर्ष 79.05%था। हाईस्कूल में 39,815 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, 37,581 परीक्षा में बैठे और 33,730 पास हुए। हाईस्कूल का परिणाम 89.75%रहा, जो पिछले वर्ष 89.85%था।
कोई टिप्पणी नहीं