दो गोली लगने से हुई थी राकेश विश्वकर्मा की मौत: महिला समेत 10 आरोपी भेजे गए जेल
सुल्तानपुर जिले में राकेश विश्वकर्मा को दो गोलियां मारी गई थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी। शुक्रवार को उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया। एक महिला समेत दस लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ीलाडीह में गुरुवार रात राकेश विश्वकर्मा (25) की गोली मारकर हत्या की गई थी।एक गोली उसके बाए हाथ में लगकर निकल गई और दूसरी गोली दाहिंने सीने को छेदती हुई अंदर जाकर फंस गई थी। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। मृतक के पिता दयाराम विश्वकर्मा ने दोस्तपुर के गोराई निवासी सागर यादव, अखंडनगर के कटरा उड़री निवासी दो सगे भाई मोनू यादव व नीरज यादव, दोस्तपुर के पलिया देवापुर निवासी अंकित यादव, अम्बेडकर नगर के बेवाना निवासी अनिल निषाद और दोस्तपुर के मकरहा निवासी संजय सिंह पर हत्या का केस दर्ज कराया था।कादीपुर क्षेत्र में दो गैंग हैं, एक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बंटी सिंह व दूसरी राम सागर यादव की। मृतक राकेश बंटी सिंह गैंग का सदस्य था, उस पर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं, वर्ष 2024 में उसको अखंडनगर पुलिस ने जेल भेजा था। बताया जा रहा कि राम सागर गैंग के सदस्य अंकित यादव को हाल में मृतक राकेश ने बातचीत के दौरान एक थप्पड़ जड़ दिया था। इस अपमान का बदला लेने के लिए अंकित ने साथियों के साथ मिलकर हत्या की है। एफआईआर में सागर यादव और संजय सिंह का नाम राजनीतिक द्वेष के चलते प्रकाश में लाया गया। वो इस तरह कि जल्द ही पंचायत चुनाव होना है। संजय और सागर में से कोई एक प्रमुख पद के लिए दावेदारी ठोक सकता था। बता दें कि राम सागर की पत्नी वर्तमान में प्रधान हैं। जेल में रहते हुए उसने अपनी पत्नी को चुनाव जिताया था। कादीपुर पुलिस ने राकेश विश्वकर्मा की हत्या में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अम्बेडकरनगर के बेवाना थाना क्षेत्र से संदीप यादव, अंकित यादव और सनी यादव शामिल हैं। सुलतानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र से पप्पू यादव, रमाकांत और संदीप यादव को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा लक्ष्मण यादव, चंद्रिका देवी, अरविंद यादव और नान्हू यादव को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। सीओ विनय गौतम ने बताया अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं। पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं