सीएम बदलने के दावे के बीच सीएम योगी बोले- जनता का समर्थन ही सरकार
लखनऊ हरदोई जिले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्याम प्रकाश ने बीते दिनों बयान दिया था कि केशव प्रसाद मौर्य (उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री) को मुख्यमंत्री बनना चाहिए। इस बयान के बाद दावा किया जाने लगा कि उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदला जाएगा।इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी टिप्पणी की है। एक साक्षात्कार में मुख्यमंत्री ने कहा यह पहली बार है जब कोई मुख्यमंत्री लगातार पांच साल तक सेवा करता रहा और दो तिहाई बहुमत से दोबारा सरकार बनाई है। पिछले आठ सालों से हम यहां सेवा कर रहे हैं क्योंकि हमारे सेवा सुरक्षा और शासन के मॉडल को BJP ने प्रभावी ढंग से लागू किया है।लोकतंत्र में जनता जिसका समर्थन करती है वही सरकार बनाती है।राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा और तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा सेवा सुरक्षा और सुशासन का मॉडल हमारी पार्टी का था उसे प्रभावी ढंग से उत्तर प्रदेश में लागू करने के कारण आज जनता का व्यापक आशीर्वाद हमारी पार्टी के साथ है। तीसरी बार सरकार बनाने के लिए हमारी पार्टी कोशिश करेगी। BJP का कोई भी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बन सकता है।इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछले 8 वर्ष के अंदर अपनी पार्टी के नेतृत्व के कारण और सहयोगी दलों के नेताओं के सहयोग के कारण कार्यकर्ता के सहयोग से जनता का आशीर्वाद जो हमें प्राप्त हुआ है कि आजादी के बाद ये पहली बार अवसर मिला है कि 5 साल के बाद फिर कोई पार्टी फिर दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बना ले। मैं कोशिश नहीं करूंगा मेरी पार्टी तय करेगी भारतीय जनता पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बन सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं