युवती के एक कॉल से झांसे में आया युवक
लखनऊ नोएडा में निवेश पर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक इंडस्ट्रियल कंसलटेंसी फर्म के संचालक से एक करोड़ 15 लाख रुपये ठग लिए। मुनाफे के लालच में पीड़ित ने बैंक से लोन लेकर भी ठगों के बताए खाते में रकम ट्रांसफर की।जब प्रॉफिट के साथ रकम निकालने की कोशिश की तो ठगी का पता चला। इसके बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने रिशीता नाम की एक युवती के खिलाफ केस दर्ज किया है और जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है उनकी जांच कर रही है।सेक्टर-18 निवासी मयंक गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह इंडस्ट्रियल कंसलटेंसी फर्म के संचालक हैं। 27 जनवरी को उनके मोबाइल पर रिशीता नाम की लड़की का कॉल आया। उसने खुद को फाइनेंस एक्सपर्ट बताया और कम रुपये निवेश कर 2 गुना मुनाफा कमाने की जानकारी दी। युवती ने मयंक को कैटलिस्ट ग्रुप स्टार और पी कैटरमार्केट्स के साथ निवेश करने की सलाह दी।युवती की बातों में आकर मयंक ने 31 जनवरी को 1 लाख रुपये निवेश किए जिससे उन्हें 15 हजार 40 रुपये का मुनाफा हुआ। इसके बाद मयंक को यकीन हो गया कि युवती की जानकारी सही है और पोर्टल प्रामाणिक है। मुनाफे के बाद मयंक ने अगले दिन 9 लाख रुपये और निवेश किए। इसके बाद 7 फरवरी को 20 लाख रुपये, 14 फरवरी को 10 लाख, 17 फरवरी को 9 लाख और 20 फरवरी को 16 लाख रुपये का निवेश किया। कुल मिलाकर 65 लाख रुपये निवेश करने के बाद मयंक को बताया गया कि उन्हें 1 करोड़ 68 लाख रुपये का मुनाफा हुआ है।युवती ने मयंक को मुनाफे समेत पूरी रकम निकालने की सलाह दी। जब मयंक ने रुपये निकालने की इच्छा जताई तो उनसे 31 लाख 57 हजार 600 रुपये सरकारी कर जमा करने को कहा गया। 3 मार्च को मयंक ने यह रकम भी जमा कर दी। फिर उनसे कनवर्सन चार्ज के रूप में 18 लाख 56 हजार रुपये की मांग की गई और 24 घंटे के अंदर सारे रुपये खाते में ट्रांसफर होने का आश्वासन दिया गया। मयंक ने यह रकम भी भेज दी।कुल मिलाकर मयंक ने एक करोड़ 15 लाख 13 हजार 600 रुपये ठगों के कहने पर निवेश कर दिए। 24 घंटे बीतने के बाद भी जब रुपये नहीं आए तो मयंक ने ठगों से संपर्क किया। इस बार ठगों ने सिक्योरिटी मनी के बहाने 40 लाख रुपये मांगे। इसके बाद मयंक को ठगी का शक हुआ। पैसे वापस मांगने पर ठगों ने संपर्क तोड़ लिया। साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है उनसे संबंधित कई अहम जानकारी मिल गई है।
कोई टिप्पणी नहीं