ब्रेकिंग न्यूज

सदस्य राज्य महिला आयोग ने जिला कारागार, ऑगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण


सुल्तानपुर सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग लखनऊ  प्रतिभा कुशवाहा ने  जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी ली एवं होली की बधाई दी  तथा दवा, खाना व अन्य विषय की जानकारी प्राप्त की । तत्पश्चात रसोई गृह में बने भेजन की जाँच की  एवं सिलाई/कढ़ाई सेन्टर का निरीक्षण भी किया ।

जिला कारागार में भोजन व साफ-सफाई की व्यवस्था संतोष जनक पायी । प्रतिभा कुशवाहा ने महिला बैरक में संरक्षित महिलाओं के बच्चों को उपहार व महिलाओं को फल वितरित किया । जिसके उपरान्त ऑगनबाड़ी केन्द्र  कूरेभार  का निरीक्षण किया ।  निरीक्षण के दौरान ऑगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका उपस्थित पायी । ऑगनबाड़ी केन्द्र कस्बा में कुल 26 बच्चें उपस्थित पाये गये। स्वस्थ गर्भधारण को प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से 06 गर्भवती महिलाओं की गोद-भराई की गयी व बच्चों को स्वस्थ्य बनाये जाने के उद्देश्य से 06 बच्चों की खीर खिलाकर अन्नप्राशन कार्यक्रम किया ।, जिसके उपरान्त प्रेरणा सभागार विकास भवन में उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने हेतु महिला जन-सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया।, जिसमें कुल 17 पीड़ित महिलाओं की समस्या की सुनवाई की गयी व 01 प्रकरण का तत्काल निस्तारण भी किया ।

जन-सुनवाई में प्रस्तुत प्रकरण को पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सम्बन्धित थानों को आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया ।   तत्पश्चात् प्रेरणा सभागार, विकास भवन में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । जिसमें समस्त अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी सूचनाओं के साथ प्रतिभाग किया । इसके पश्चात् बैठक में उपस्थित समस्त विभागों सें भी सूचना प्राप्त की गयी, जिसमें आवास, राशन कार्ड, लोन, पेंशन इत्यादि मुद्दो पर चर्चा की  अन्त में जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा द्वारा  प्रतिभा कुशवाहा की अनुमति से धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त की ।  बैठक में विपिन कुमार द्विवेदी उपजिलाधिकारी (सदर), प्रशान्त सिंह सी0ओ0 सीटी, डा0 जे0सी0 सरोज अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मधुबन राय सहायक श्रमायुक्त, सुनीता जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, शरद कुमार त्रिपाठी जिला कार्यक्रम अधिकारी, आम्रपाली सिंह संरक्षण अधिकारी,  मनीषी त्रिपाठी, राहुल कुमार विश्वकर्मा,  पूजा सिंह,  रीता मौर्या,  प्रशान्त, रीशा वर्मा, रेखा निषाद सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं