ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में जनपदीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


सुल्तानपुर रामरती इंटर कॉलेज, द्वारिका गंज  में समग्र शिक्षा (माध्यमिक)  के तत्वाधान में जनपदीय दिव्यांग खेलकूद रैली का आयोजन किया गया। समग्र शिक्षा (माध्यमिक शिक्षा), उत्तर प्रदेश के निर्देशन में जनपदीय दिव्यांग खेलकूद रैली का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने कहा कि जनपदीय दिव्यांग खेल कूद रैली के आयोजन का उद्देश्य दिव्यागो में छुपी हुई विशिष्ट ईश्वरीय अनुकंपा तथा प्रतिभा को निखरना है। जिससे वह समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सके और अपना सम्मानित स्थान प्राप्त कर सकें।   जनपदीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में गायन, निबंध लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिता के साथ बालक व बालिका 100 मीटर की दौड़ और कुर्सी दौड़ का आयोजन भी किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों से बड़ी संख्या में आए हुए दिव्यांग छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः कामिनी विश्वकर्मा, लक्ष्मी तथा पूजा ने प्राप्त किया। गायन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः साक्षी यादव,  छोटू तथा आदर्श सिंह रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आशुतोष सिंह, निखिल मिश्रा तथा सचिन रहे। 100 मीटर की दौड़ के बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः विकास वर्मा, आकाश मिश्रा तथा अनूप वर्मा रहे। कुर्सी दौड़ में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर महेश, अंशिका तथा आलोक रहे।   विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों से आए हुए दिव्यांग छात्र-छात्राओं को पुरस्कार तथा प्रोत्साहन सामग्री देकर उत्साहवर्धन किया गया। जनपदीय दिव्यांग रैली का संचालन प्रवक्ता शैलेंद्र चतुर्वेदी तथा कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन जिला समन्वयक अखिलेश पांडे ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक भूपेंद्र वर्मा, माध्यमिक शिक्षा के जिला समन्वयक अखिलेश पांडे, प्रवक्ता शैलेंद्र चतुर्वेदी तथा समग्र शिक्षा के विशिष्ट शिक्षक मानसिंह,साधना मिश्रा, अंजुला सिंह,  रमेश सिंह, अरुण सिंह, हरीश चंद्र यादव तथा जावेद आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं