डीएम व एसपी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित
1- बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी से आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में सभी धार्मिक संस्थानों को चिन्हित कर सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त उपाय एवं ड्यूटी लगा दी जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि विभिन्न त्यौहारों में निकलने वाले जुलूस के समय लाउडस्पीकर की ध्वनि मानक के अनुरूप ही रखें, अन्यथा की दशा में कठोर कार्यवाही की जायेगी।
2-जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों नगर पालिका/नगर पंचायत व जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाय। इसी प्रकार विद्युत विभाग, खाद्य सुरक्षा, यातायात, आबकारी आदि विभागों को भी उनके दायित्वों से सम्बन्धित कार्यों हेतु निर्देशित किया ।
3- जिलाधिकारी ने सभी पीस कमेटी के प्रतिनिधियों से अपील की सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों से सावधान रहें। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलने पर तत्काल प्रशासन को अवगत कराएं, जिससे ऐसे अराजक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके।
4- जिलाधिकारी ने पूर्व में होली पर्व के शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होने पर पीस कमेटी के सदस्यों सहित सभी का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने आगामी त्यौहार के दृष्टिगत सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारियों निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में जुलूस, यात्रा, लगने वाले मेलों आदि के सम्बन्ध में जो भी परमिशन दे रहें हैं उसकी सभी विभागों से एनओसी लेने के पश्चात ही अनुमति दें।
5- पुलिस अधीक्षक ने लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित समस्त प्रावधानों का पालन करने की सभी से अपील की। उन्होंने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों से सम्बन्धित मन्दिरों एवं मस्जिदों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा समितियों के सहयोग से लगाना सुनिश्चित करें।
6- पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी व एसएचओ को निर्देशित किया कि सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह व भड़काउ पोस्ट करने वाले ऐसे अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने पीस कमेटी के सभी सदस्यों से भी अपील की कि ऐसे लोगों से सावधान रहें तथा तत्काल पुलिस प्रशासन को अवगत करायें। उन्हेंने कहा कि नमाज मस्जिदों में ही पढ़ी जाय, मस्जिद परिसर के बाहर सड़क आदि पर नहीं।
7- अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) व अपर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित तहसील स्तरीय अधिकािरयों से आगामी त्यौहार की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये ।
कोई टिप्पणी नहीं