ब्रेकिंग न्यूज

होली पर स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द , 24 घंटे तैनात रहेंगे कर्मचारी


लखनऊ 
होली का त्योहार आ रहा है।पूरे प्रदेश में इस त्योहार को हर्षो-उल्लास के साथ मनाया जाता है।इस दौरान जमकर धूम रहती हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से त्योहार को सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। किसी भी चोट या हादसे से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं।  होली को देखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं।  उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि होली के त्योहार को देखते हुए पूरे प्रदेश में चिकित्सा अधिकारियों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा जाए और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।अस्पतालों में डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं।अस्पतालों में सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहेंगी।इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी सभी अस्पतालों में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।इमरजेंसी स्थिति से निपटने के लिए जरूरी दवाओं को उपलब्ध रहे और इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए इंतज़ाम किए जाए। इमरजेंसी सेवाओं के लिए अस्पतालों में 24 घंटे स्टाफ तैनात रहे ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके और मरीजों को समय पर सही इलाज मिल सके। 

कोई टिप्पणी नहीं