सुल्तानपुर में दो अपराधियों के विरूद्ध की गई जिला बदर की कार्रवाई
सुल्तानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष व पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु 02 आदतन, पेशेवर व मनबढ़ अपराधियों के विरूद्ध की गई जिला बदर की कार्यवाही।पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारीगण के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक थाना मोतिगरपुर पुलिस ने एक जिला बदर अभियुक्तों के गांवों में डुगडुगी पीटकर मुनादी करते हुये अभियुक्तों के जिला बदर होने की सूचना दी गई, जिलाबदर के क्षेत्र में दिखाई देने पर पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया,जिलाबदर अवधि में जनपद की सीमा में पाये जाने पर की जायेगी कड़ी वैधानिक कार्यवाही । जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु जीरो टालरेंस नीति के तहत अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध नियंत्रण के लिये चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सुलतानपुर पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । जिसके क्रम में थाना कोतवाली नगर व थाना मोतिगरपुर पुलिस द्वारा इन अपराधियों को 06 माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया जिलाबदर अभियुक्त 1.मोनू वर्मा उर्फ विवेक वर्मा पुत्र वंशीधर वर्मा निवासी पूरे मितई अमहट थाना को0नगर 2.मुनिराज उर्फ मुनीराम निषाद पुत्र मोतीलाल निषाद निवासी काछा भिटौरा थाना मोतिगरपुर के गांवों में जाकर डुगडुगी पीटकर मुनादी करते हुये अभियुक्तों के जिला बदर होने की सूचना दी गई, आमजनमानस से भी अपील की गयी है कि जिलाबदर अपराधी यदि आपके गांव या आसपास लुक-छिपकर निवास कर रहे हो तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देने का कष्ट करें । जिलाबदर अवधि में जनपद की सीमा में पाये जाने पर जिलाबदर अपराधी के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं