ब्रेकिंग न्यूज

बेटियों पर योगी सरकार ने बजट में जमकर की पैसों की बारिश


लखनऊ योगी सरकार ने अपना नौंवा बजट आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेश कर दिया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पेश किया जो उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे भारी-भरकम बजट है। इस बजट में बेटियों और महिलाओं का खास ध्यान रखा गया है। जिसमें लड़कियों की शिक्षा से लेकर कई बड़ी योजनाओं को ध्यान में रखा गया है।जिसके बाद ये कहा जा सकता है कि योगी सरकार ने इस बजट में बेटियों पर जमकर धनवर्षा की है।योगी सरकार के इस बजट में देश की आधी आबादी का खास ख्याल रखा गया है। वित्त मंत्री ने इस बजट में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत 700 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित किए हैं।वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर नगर, झाँसी एवं आगरा में मुख्यमंत्री श्रमजीवी महिला छात्रावासों के निर्माण की नई योजना प्रस्तावित की गई है जिसके 170 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।आधी आबादी को आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर उनकी प्रगति में योगी सरकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। वर्ष 2025 -2026 के बजट में प्रदेश सरकार ने महिलाओं के कल्याण और उत्थान का विशेष ख्याल रखा है। वहीं योगी सरकार उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी प्रदान करने की नई योजना ला रही है। 

1-बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को अतिरिक्त मानदेय के भुगतान हेतु 971 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है
2- मुख्यमंत्री सक्षम सुपोषण योजना हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है
3- सभी वर्गों की बेटियों के विवाह हेतु अनुदान की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हेतु 550 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है
4-अनुसूचित जाति के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना हेतु 100 करोड़ रुपये तथा सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी योजना हेतु 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है
5- अनुसूचित जाति पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना हेतु लगभग 968 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है
6- सामान्य वर्ग पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत 900 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है
7- पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाये जाने हेतु 35 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है

8-पिछड़ा वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना हेतु 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है
9- अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं को पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत 365 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है

कोई टिप्पणी नहीं