ब्रेकिंग न्यूज

महाकुंभ ,अब तक 59 करोड़ 31 लाख श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई


प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ अब अपने अंतिम दौर में है। प्रयागराज में संगम के किनारे पिछले एक महीने से जारी महाकुंभ अब कुछ ही दिनों में समाप्त हो जाएगा। कुंभ ने उत्तर प्रदेश को मालामाल कर दिया।अब कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है।बता दें कि 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 शुरू हुआ था।हर दिन लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक अलर्ट में है। महाकुंभ का समापन 26 फरवरी 2025 को होगा। आखिरी मुख्य स्नान यानी महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की और अधिक संख्या बढ़ने का अनुमान है।प्रयागराज में लगे महाकुंभ  को आज से अब सिर्फ 4 दिन बचे हुए है।40 दिन कल पूरे हो चुके है। अब तक 59 करोड़ 31 लाख से ज्यादा लोग प्रयागराज आकर स्नान संगम में कर चुके हैं। 26 फरवरी महाशिवरात्रि के आखिरी कुंभ स्नान से पहले आखिरी वीकेंड आ चुका है। लोगों की संख्या फिर बढ़ने लगी है। माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार को कुल सवा 2 करोड़ से ज्यादा लोग पहुंच सकते हैं। ऐसे में लोगों की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए महाप्लान तैयार कर लिया गया है।जहां बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहेंगे। वहीं सैकड़ों बसें भी चलाई जाएंगी।इस बीच महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। 21 फरवरी तक लगातार सातवें दिन श्रद्धालुओं की संख्या ने एक करोड़ का आंकड़ा पार किया है। महाकुंभ में 7 दिनों से रोजाना एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।अंदाजा लगाया जा रहा है कि कल शाम तक एक करोड़ 16 लाख श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में 59 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आ चुके हैं। श्रद्धालुओं के यह आंकड़े महाकुंभ में अनूठे रिकॉर्ड हैं।महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व तक श्रद्धालुओं की भीड़ की संख्या 65 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। शनिवार और रविवार को वीकेंड पर ज्यादा भीड़ आई तो श्रद्धालुओं का आंकड़ा 70 करोड़ के करीब तक पहुंच सकता है। महाकुंभ में संगम जाने वाले सभी रास्ते आज भी श्रद्धालुओं की भीड़ से पटे पड़े हैं।26 फरवरी के आखिरी स्नान से पहले महाकुंभ में लोगों की तादाद बढ़ने की उम्मीद है।इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए बोर्ड एग्जाम की तारीख आगे बढ़ाई है।माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कहा है कि महाकुंभ की वजह से शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए 24 फरवरी को 10वीं-12वीं के यूपी बोर्ड की परीक्षा प्रयागराज में नहीं होगी। ये आदेश केवल प्रयागराज के लिए है।24 फरवरी की दो पाली में होने वाली चार विषयों की परीक्षा अब 9 मार्च को करवाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं